उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी में कुछ लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति को बुर्का पहना दिया। घटना सोमवार सुबह की है। पूर्व पीएम को बुर्का पहनाने पर आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर विरोध किया।  जिसके बाद पुलिस सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची और मूर्ति से बुर्का को हटाया गया।

दरअसल कुछ अराजक तत्व मूर्ति को बुर्का पहनाकर वहां से चले गए जिसके बाद सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने इंदिरा पार्क में पूर्व पीएम की मूर्ति पर बुर्का चढ़ा हुआ देखा तो वह दंग रहे गए। यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।

जिसके बाद मूर्ति के पास एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने अराजक तत्वों को न रोक जाने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘इस घटना से साफ है कि कुछ शरारती तत्व माहौल को खराब करना चाहते थे लेकिन हम उनकी पहचान कर उनपर निश्चित तौर पर कानूनन कार्रवाई करेंगे।’

मामले पर यूपीसीसी की प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा ‘हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री जिन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया यहां तक कि अपनी जान भी गवां दी। जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘दुर्गा’ का अवतार कहा था अब उन्हें गुंडों द्वारा टारगेट किया जा रहा है। यह वास्तव में दुखद है कि चुनावों में जीत के बावजूद भाजपा के लोग हमारे महान नेताओं को बदनाम करने के लिए सस्ते हथकंडे अपनाए हैं। हम घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।’