Tvs Apache RTR 2004V: भारत में लॉकडाउन के बीच लगातार वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर रही हैं, हाल ही में टीवीएस ने अपनी RTR 160 4V की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी, जिसके बाद अब कंपनी ने RTR 200 4V की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बता दें, यह 200cc की स्ट्रीटफाइटर बाइक वर्तमान में सिर्फ एक ही वैरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। जिसकी कंपनी ने 2 महीने पहले कीमत बढ़ाई थी, वहीं अब एक बार फिर से BS6 TVS Apache RTR 200 4V की कीमत 2500 रुपये बढ़ा दी गई हैं।
कीमत में इजाफा होने के बाद अब इस बाइक की कीमत 1,27,500 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। टीवीएस मोटर कंपनी ने कीमत को बढ़ाने के पीछे कोई खास कारण नहीं बताया गया है, लेकिन वर्तमान में बाजार की स्थिति और ब्रिकी में गिरावट इसका एक कारण हो सकता है। इंजन की बात करें तो अपाचे आरटीआर 200 4V में 197.7सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 16.5Nm के पीक टॉर्क के साथ 20.5hp की पावर प्रदान करता है। इस इंजन के साथ पांच-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो BS6 TVS Apache RTR 200 4V नई टेक्नोलॉजी से लैस मोटरसाइकिल है। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, रेस टेलीमेट्री, लीन एंगल मोड जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इसके साथ ही इस बाइक में ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी मिलती है, जो बिना बाइक के रुके क्लच को इस्तेमाल करने में मदद करती है। बता दें, मार्केट में TVS Apache RTR 200 4V 200cc स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय बाइक है, जिसे भारत में करीब 1 साल पुरा हो चुका है। इस बाइक को सबसे पहले कंपनी ने 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था।