कुछ हिंदू मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने के लिए मुहिम चलाने वाली भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने गुरूवार को प्रसिद्ध कपालेश्वर मंदिर में पूजा की लेकिन मंदिर के गर्भगृह में नहीं गयीं। पंचवटी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक पी एच सपकाले ने कहा कि तृप्ति और अन्य महिला कार्यकर्ता दोपहर के आसपास मंदिर पहुंची और उन्होंने कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच ‘गर्भ गृह’ के बाहर पूजा की।
बाद में तृप्ति और अन्य को पुलिस वाहन में मंदिर से कुछ दूर पहुंचाया गया जहां से वे पुणे के लिए रवाना हो गयीं। पिछले गुरूवार को तृप्ति स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारियों तथा ट्रस्टियों के कड़े विरोध के बाद पूजा किये बिना लौट गयी थीं।
पुलिस ने आज तृप्ति के दौरे के चलते मंदिर में और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी थी।
आज जब तृप्ति और उनकी साथी कार्यकर्ता मंदिर पहुंची तो मंदिर के ट्रस्ट के सदस्यों और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नियमों तथा परंपराओं के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने गर्भ गृह के बाहर पूजा की।
भाषा
Trupti Desai and Bhu Mata Brigade activists enter Kapaleshwar Temple in Nasik pic.twitter.com/I75mKLPLdH
— ANI (@ANI_news) May 26, 2016
तृप्ति इससे पहले शनि शिंगणापुर मंदिर और त्रयंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं के लिए प्रतिबंधित गृभग्रह में प्रवेश कर चुकी हैं। हालांकि हाजी अली दरगाह पर उन्हें वहीं तक जाने दिया था जहां तक महिलाओं को जाने की इजाजत है।