दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सोमवार को खुलने जा रही दाखिले की तीसरी खिड़की अपनी बारी का इंंतजार कर रहे कम कटआॅफ वालों के लिए निराशा की खिड़की साबित होने जा रही है। यह अलग बात है कि कुछ कॉलेजों ने तीसरी कटआॅफ विश्वविद्यालय को भेज भी दी है।
विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार विभाग रविवार रात कटआॅफ जारी करेगा जो कॉलेजों की सूचना पट्टियों पर सोमवार चस्पेगा। लेकिन जनसत्ता को जो रुझान मिले हैं उससे आम छात्रों के लिए राहत की बड़ी उम्मीद खत्म हो गई है।
दूसरी कटआॅफ वाला ही हाल
कई कॉलेजों में तो तीसरी कटआॅफ इससे पहले पांच जुलाई को जारी दूसरी कटआॅफ के समान ही है। कॉलेज प्रशासन ने कोई तब्दीली करना मुनासिब नहीं समझा। मसलन पीजीडीएवी कॉलेज में इतिहास और राजनीतिशास्त्र विषय में यहां दूसरी और तीसरी कटआॅफ में एक समान अंकन पर दाखिले का बुलावा है। दूसरी लिस्ट के समान ही यहां इन दोनों विषयों में क्रम से 88 और 90 फीसद पर दाखिले होंगे।
लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में दरवाजे बंद
तीसरी सूची में कटआॅफ गिरने का हाल कमोवेश पहली कटआॅफ जैसा ही रहने वाला है। ज्यादातर कॉलेजों के चर्चित पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद हो गए हैं। कटआॅफ में मात्र 0.50 फीसद से 1.50 फीसद तक की गिरावट आने की संभावना है। कॉमर्स, अंग्रेजी में मामूली गिरावट से दाखिले का सपना अभी भी दूर है। नॉर्थ कैंपस में ज्यादातक कॉलेजों में चर्चित पाठ्कक्रम में 0.50 फीसद से 0.75 फीसद तक की ही गिरावट दर्ज होने जा रही है। हां, कला संकाय में कुछ कॉलेजों में छात्रों को ज्यादा राहत मिलेगी। संस्कृत, हिंदी में तीन से चार फीसद की गिरावट दर्ज हुई है।
आएंगी और कटआॅफ
डीयू के डिप्टी डीन छात्र कल्याण डॉक्टर गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने कहा है कि कटआॅफ के साथ-साथ छात्र कॉलेज का भी ध्यान रखें। जिन छात्रों का दाखिला दूसरी कटआॅफ में नहीं आया है। वे निराश न हों, क्योंकि अभी और कटआॅफ आनी बाकी हैं।