90 के दशक के तमाम चर्चित विज्ञापन अभी भी लोगों के दिलो-दिमाग में बसे हैं। चाहे वो निरमा का ऐड हो या फेवीकॉल या मैगी का। उस वक्त के विज्ञापनों के जिंगल बड़े मजेदार हुआ करते थे। 90 के दशक के बच्चे उन विज्ञापनों को काफी पसंद किया करते थे। इन्हीं विज्ञापनों में से एक ऐड ‘एक्शन शूज’ का था।
इस विज्ञापन में घुंघराले बालों में एक बच्चा स्कूल जाता था। जिसका जिंगल था, ‘स्कूल टाइम… एक्शन का स्कूल टाइम।’ आज भी इस विज्ञापन को देख 90 के दशक के बच्चों को अपना बचपन याद आ जाता है।
आपको बता दें कि इस मशहूर विज्ञापन में जिस बच्चे ने चाइल्ड आर्टिस्ट का का रोल किया था उस बच्चे का नाम तेजन दीवानजी है, लेकिन अब उनका अभिनय की दुनिया से कोई खास नाता नहीं है। कम ही लोगों को पता है कि तेजन अब कहां हैं और कैसे हैं या इतने सालों बाद कैसे दिखते हैं।

90 के दशक के चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जो अब टीवी सीरियल या फिल्मों में काम कर रहे हैं। लेकिन तेजन ने अपनी एजुकेशन पर फोकस किया और टीवी की दुनिया से दूर हो गए। अब तेजन नामी डॉक्टर बन चुके हैं। वो रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में स्पेशलिस्ट हैं और अब उनका चेहरा भी काफी बदल गया है।
जोया अफरोज बन चुकी हैं मिस इंडिया इंटरनेशनल: आपको बता दें कि 90 के दशक के कई चाइल्ड आर्टिस्ट अब अपने जीवन में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं। ज्यादातर आर्टिस्ट टीवी या फिल्म में अपना लोहा मनवा रहे हैं। उस दौर की एक ऐसी ही चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जो मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की छोटी राधिका की।
उस प्यारी सी बच्ची का नाम जोया अफरोज है और वो साल 2021 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का टाइटल जीत चुकी हैं। जोया इस वक्त एक सुपरमॉडल हैं। वो इस साल जापान में होने वाले मिस इंटरनेशनल में भारत को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं।
झनक ने भी छोड़ी एक्टिंग: इनके अलावा झनक ने 90 के दशक के मश्हूर टीवी शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ की प्यारी सी झनक को उस वक्त काफी पसंद किया जाता था।
इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘कल हो ना हो’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। लेकिन इसके बाद उन्हें पर्दे पर कभी नहीं देखा गया। अब झनक आर्कियॉलजिस्ट बन चुकी हैं और अपने काम के साथ काफी खुश हैं।