टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऐसे में इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी भारत ने जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। ऐसे में टी-20 के लिहाज से अगर देखें तो 2018 में भारत की ये 14वीं जीत है। वहीं अगर एक साल में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने की बात करें तो इस लिस्ट में टी-20 की बादशाह टीम पाकिस्तान का नाम शीर्ष पर काबिज है जिसने इसी साल 17 मुकाबले जीते हैं। वहीं टीम इंडिया का सबसे शानदार प्रदर्शन 2016 में था जब टीम ने 15 मुकाबले एक साल के भीतर जीते थे। इस शानदार रिकॉर्ड के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट ने नाबाद 61 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। वहीं एक खिलाड़ी के तौर पर एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वो टॉप पर आ गए हैं। दरअसल कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक टी-20 मुकाबलों में कुल 465 रन बनाए हैं वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर काबिज मार्टिन गुप्टिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 463 रन बनाए हैं। जबकि मोहम्मद शहजाद ने आयरलैंड के खिलाफ 436 रन बनाए हैं। ऐसे में टी-20 का यह खास रिकॉर्ड भी अब टीम इंडिया के कप्तान कोहली के नाम हो गया है।
2018 में भारत ने जीते हैं कुल इतने टी-20 मुकाबले, विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
India vs Australia, Ind vs Aus 3rd T20: इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत 4 रन से हार गया था, जबकि दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और इस तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने धवन और कोहली की शानदार पारी के दम पर 6 विकेट से जीत लिया।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन

TOPICSInd vs Aus
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अपडेट समाचार (Newsupdate News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 25-11-2018 at 19:33 IST