भारत में मार्च-अप्रैल 2016 में होने वाली आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के मैचों की दावेदारी करने वाले एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) को बीसीसीआई और आईसीसी से स्वीकृत मिल सकती है। चेपक में मैचों के आयोजन की स्वीकृति से बीसीसीआई की हिचकिचाहट के कुछ कारण थे। इसमें मुख्य कारण तीन खाली स्टैंड आई, जे और के हैं जिनके लिए तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) को क्लियरेंस प्रमाण पत्र नहीं मिला है क्योंकि ये नियमों पर खरे नहीं उतरते।

चेन्नई मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण (सीएमडीए) के नियमों के अनुसार दो स्टैंड के बीच आठ मीटर की जगह होनी चाहिए जो अभी 5.4 मीटर है। दूसरी कारण यह है कि श्रीलंकाई टीम चेन्नई में नहीं खेल सकती। हालांकि पता चला है कि बीसीसीआई चेपक को आयोजन स्थलों की सूची से नहीं हटाएगा क्योंकि उन्हें लगता है कि तीन खाली स्टैंड समस्या नहीं होंगे।

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के करीबी एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम वर्षों से तीन खाली स्टैंड के साथ चेन्नई में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि तीन खाली स्टैंड चेपक को मैच की मेजबानी की स्वीकृति देने के रास्ते में आएंगे। खाली स्टैंड को लेकर आईसीसी के कोई नियम नहीं हैं।’’

साथ ही पता चला है कि अजय शिर्के और गोकाराजू गंगराजू की दो सदस्यीय समिति ने ‘स्नूपगेट’ मामले की जांच शुरू कर दी है।