कप्तान एकलव्य द्विवेदी की 53 गेंदों पर 89 रन की पारी से उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी में शुक्रवार को सेना को 57 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत के साथ सुपरलीग में प्रवेश किया। उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 182 रन बनाए और फिर सेना को नौ विकेट पर 125 रन ही बनाने दिए।

द्विवेदी ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज प्रशांत गुप्ता (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 12 ओवरों में 109 रन की साझेदारी भी की। बाद में सौरभ दुबे ने 17 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 38 रन की नाटआउट पारी खेली। द्विवेदी ने विकेट के चारों तरफ कुथ बेहतरीन शाट लगाए और टीम को सुपरलीग में पहुंचाया। एकलव्य द्विवेदी ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है।

सेना की तरफ से रोशन राज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके जवाब में सेना की टीम शुरू में लड़खड़ा गयी। केवल यशपाल (47) और विकास हथवाला (31) ही रन बनाने में सफल रहे। उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, पीयूष चावला और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

तारे ने दिलाई मुंबई को बड़ी जीत

कप्तान आदित्य तारे के नाबाद अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने महाराष्ट्र को 23 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराया। तारे ने 39 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। उन्होंने श्रेयस अय्यर (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 और सिद्धेष लाड (नाटआउट 31) के साथ तीसरे विकेट के लिए आठ ओवर में 83 रन की अटूट साझेदारी की। इससे 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी मुंबई की टीम ने 16.1 ओवर में दो विकेट पर 157 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

इससे पहले टास गंवाकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली महाराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 155 रन बनाए थे। उसकी तरफ से प्रयाग भाटी ने 36, निखिल नाइक ने 31 और केदार जाधव ने 29 रन बनाए। मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी और प्रवीण ताम्बे ने दो-दो विकेट लिए। मुंबई की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं। महाराष्ट्र की पांच मैचों में दूसरी हार है।

उथप्पा की पारी से कर्नाटक जीता

गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा की 48 रन की पारी की मदद से कर्नाटक ने ओड़ीशा को 13 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराया। कर्नाटक ने टास जीतकर ओड़ीशा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसकी टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 102 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से अभिषेक यादव ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से अभिमन्य मिथुन, केसी करियप्पा और श्रेयस गोपाल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए। कर्नाटक ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 104 रन बनाकर जीत दर्ज की। उथप्पा ने अपनी 41 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी (नाटआउट 32) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। ओड़ीशा के लिए तुकुना साहू ने दो विकेट लिए। क्वार्टर फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके कर्नाटक ने अपने ग्रुप में पांच मैचों में दो जीत दर्ज की जबकि ओड़ीशा एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा।