राजस्थान में सोमवार को बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने दो शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित करने से तंग आकर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली। छात्रा ने मौके पर ही दम तोेड़ दिया। राजस्थान के बांसवाडा जिले के सदर थाना इलाके की यह घटना है।

सदर थाना पुलिस के मुताबिक, सीकर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली दीया दीपावली के अवकाश में घर आई हुई थी। दीया ने अपने कमरे में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से बिना हस्ताक्षर का सुसाइड नोट मिला है जिसमें दीया ने सीकर के स्कूल के शिक्षक पीयूष और रमाकांत पर प्रताड़ित करने का जिक्र किया है।

पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए प्रेरित करना) के तहत शिक्षक पीयूष और रमाकांत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।