आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सालाना पुरस्कारों में बाजी मारी जिसमें स्टीव स्मिथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टैस्ट क्रिकेटर चुने गए जबकि भारतीयों की झोली खाली रही। स्मिथ आस्ट्रेलिया के चौथे और कुल 11वें खिलाड़ी बन गए जिन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी मिली। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (2006 और 2007), मिशेल जानसन (2009 और 2014), माइकल क्लार्क (2013) यह ट्राफी जीतने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। इनके अलावा राहुल द्रविड़ (2004), एंड्रयू फ्लिंटाफ और जाक कैलिस (2005), शिवनारायण चंद्रपाल (2008), सचिन तेंदुलकर (2010), जोनाथन ट्राट (2011) और कुमार संगाकारा (2012) यह ट्राफी पा चुके हैं। स्मिथ को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टैस्ट क्रिकेटर भी चुना गया। वे द्रविड़ (2004), कैलिस (2005), पोंटिंग (2006), संगाकारा (2012), क्लार्क (2013) और जानसन (2014) के बाद एक ही साल में दो पुरस्कार पाने वाले सातवें क्रिकेटर बन गए।

दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स को लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया। 18 सितंबर 2014 से 13 सितंबर 2015 की वोटिंग अवधि के दौरान स्मिथ ने टैस्ट में 13 मैचों में 82.57 की औसत से 1734 रन बनाए। इसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 26 वनडे में 1249 रन बनाये जिनमें चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल थे। स्मिथ 2015 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे। इससे पहले उन्हें वर्ष की आइसीसी टैस्ट और वनडे टीम में भी शामिल किया गया जिसका चयन आइसीसी चयन समिति ने किया। इसके अध्यक्ष भारत के पूर्व कप्तान और आइसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले थे।

स्मिथ ने पुरस्कार मिलने पर कहा कि दुनिया में इतने सारे महान खिलाड़ी हैं लिहाजा मैं ये पुरस्कार पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। टीम की सफलता हमेशा मेरा लक्ष्य रहा और इस तरह के पुरस्कार काफी खास होते हैं। पिछले साल अपनी धरती पर आइसीसी विश्व कप जीतना खास रहा, मैं कप्तान भी बना लेकिन एशेज हारना निराशाजनक रहा। आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने स्मिथ को बधाई देते हुए कहा कि मैं स्मिथ को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टैस्ट क्रिकेटर चुने जाने पर बधाई देता हूं। वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहे और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैं बाकी विजेताओं को भी बधाई देता हूं।

डिविलियर्स ने वोटिंग अवधि में 20 पारियों में 1265 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 128.4 रहा। उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक जमाए। इस महीने की शुरुआत में उन्हें आइसीसी वर्ष की वनडे टीम का कप्तान चुना गया था। डिविलियर्स ने कहा कि यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। यह साल यादगार रहा जिसमें हमने कई उपलब्धियों को हासिल किया लेकिन निराशा भी हाथ लगी। डिविलियर्स के साथी और दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन का पुरस्कार मिला जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 11 जनवरी 2015 को दूसरे टी20 मैच में 56 गेंद में 119 रन बनाये थे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के जड़े थे।

आस्ट्रेलिया की महिला कप्तान मेग लेनिंग को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया जबकि वेस्ट इंडीज महिला टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उदीयमान क्रिकेटर चुना गया। संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व कप्तान खुर्रम खान को आइसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट और एफीलिएट क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने नौ वनडे में 425 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को स्पिरिट आफ क्रिकेट पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्होंने क्रिकेट विश्व कप 2015 के दौरान सेमीफाइनल में खेलभावना का प्रदर्शन करते हुए कठिन सेमीफाइनल मुकाबले के बाद डिविलियर्स और उनकी टीम को न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रू म में बुलाया था। रिचर्ड केटलबरो को लगातार तीसरी बार आइसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया। वे साइमन टोफेल (2004 से 2008) और अलीम दर (2009 से 2011) के बाद पुरस्कार की हैट्रिक बनाने वाले तीसरे अंपायर हैं।