भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। मामला बिहार के बेतिया का है। इस घटना का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। बताया जाता है कि रेणु देवी के भाई पिनू ने दुकानदार को इसलिए पीटा क्योंकि वह उनका स्वागत करने के लिए खड़ा नहीं हुआ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग दवाईयों की दुकान में पहले से मौजूद हैं। इस दौरान रेणु देवी के भाई पिनू अपने एक साथी के साथ दुकान में घुसते हैं। दुकानदार के खड़े न होने पर वह उसे जबरन उठने के लिए कहते हैं। लेकिन दुकानदार उठने से साफ इनकार कर देता है। जिसके बाद पिनू अपना गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाते और दुकानदार को लात-घूसों से पीटना शुरू कर देते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद अन्य लोग मारपीट को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन पिनू का साथी बीच में कूद पड़ता है। और दुकानदार के पास मौजूद लोगों को पीछे कर देता है। 1 मिनट से ज्यादा समय तक लगातार पिटाई करने के बाद भी वह नहीं रुकता और दुकानदार को शॉप से बाहर खींच कर ले जाता है।
स्वागत के लिए नहीं खड़ा हुआ तो BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई ने बिहार के बेतिया में एक दुकानदार को पीटा, बुधवार को हुई ये घटना CCTV कैमरे में हुई रिकॉर्ड. #CCTVFootage @sujjha
अन्य वीडियो https://t.co/mf6keLEwEb pic.twitter.com/Oy5XqGLYOo— आज तक (@aajtak) June 6, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दुकानदार को पास के ही पॉवर हाउस में ले जाते हैं और वहां भी उनकी जमकर पिटाई करते हैं। मामले पर रेणु देवी ने कहा है कि उनका भाई से कोई लेना-देना नहीं। पुलिस उनपर कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। बता दें कि पुलिस फिलहाल पिनू को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
