भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान राम से कर बैठे। एक टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता को जवाब देते हुए शाहनवाज ने कहा कि राजीव गांधी ने कभी जिस राम राज्य की बात कही थी आज यूपी का योगी राज वही राम राज्य है। दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि योगी सरकार समानता की बात कर रही है लेकिन सम्मान को ठेस पहुंचा रही है।
एक हिंदी न्यूज़ चैनल पर डिबेट चल रही थी कि क्या सूर्य नमस्कार और नमाज के चक्कर में विकास उलझ कर रह गया है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मौजूद थे तो कांग्रेस की तरफ से प्रियंका चतुर्वेदी आई थीं। शाहनवाज हुसैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि योगी आदित्य नाथ ने समाज और सूर्य नमस्कार में समानता बताई है इस बात से मैं सहमत हूं। इन दोनों के साथ ही विश्व हिंदू परिषद् के विनोद बंसल और गरीब नवाज़ फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना अंसार रजा भी अपनी बात रखने के लिए इस डिबेट में मौजूद थे।शाहनवाज की बात पर मौलाना अंसार रजा ने कहा कि योग एक तरह से वर्जिश है और नमाज इबादत है।
#Hallabol, @priyankac19: 2015 में आदित्यनाथ ने सूर्यनमस्कार के बारे में कहा था कि जिसको इसमें विश्वास नहीं उसे समुद्र में फेंक देना चाहिए pic.twitter.com/UvQnDAxjui
— आज तक (@aajtak) March 30, 2017
डिबेट की एंकर ने जब कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी से उनकी राय जाननी चाही तब प्रियंका ने कहा कि अगर बीजेपी के मुख्यमंत्री समानता की बात करते हैं तो बेहतर है विकास और अधिकारों में समानता की बात करें ना कि योगा और नमाज में समानता की। प्रियंका ने योगी के मुसलमान विरोधी उस बयान का भी जिक्र करिया जिसमें सूर्यनमस्कार ना करने वालों को समुद्र में फेंक देने की बात कही थी। कांग्रेस प्रवक्ता के इस बात पर एंकर ने शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया मांगी।
#Hallabol, @ShahnawazBJP-योगीजी पूरे उत्तरप्रदेश के 22 करोड़ लोगों के सीएम हैं, वे विकास के युगपुरुष हैं .
LIve: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/76uROQiltM— आज तक (@aajtak) March 30, 2017
शैहनवाज हुसैन ने कहा, ‘योगी हिंदू और मुसलमान सबके मुख्यमंत्री हैं। अगर रोमियो हिंदू लड़कियों को तंग करते थे तो मुसल्मान लड़कियों को भी करते थे। बूचड़खानों पर कार्रवाई करते हैं तो मुसलमानों से मिलकर उनका बात भी सुनते हैं। योगी के दरबार में कोई हिंदू हो या मुसलमान कोई भी जाकर अपनी बात रख सकता है।’
#Hallabol, @ShahnawazBJP-कांग्रेसी नेता योगीजी के पुराने बयान पर ही कायम हैं.राजीवजी ने अयोध्या से रामराज की बात की थी, शायद वे भूल गए हैं! pic.twitter.com/Vids7zW6nY
— आज तक (@aajtak) March 30, 2017
सीएम आदित्यनाथ के पुराने बयानों पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सिर्फ पुराने बयानों पर ही बहस करती है। शाहनवाज ने कांग्रेस प्रवक्ता को स्वर्गीय राजीव गांधी के उस बयान को भी याद कराया जिसमें उन्होंने देश रामराज्य की बात कही थी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने यहां क कह दिया कि जिस राम राज्य की बात राजीव गांधी ने की थी आज यूपी का योगी राज वही राम राज्य है। शाहनवाज के इस बयान पर प्रियंका ने उनपर सवाल दागते हुए कहा कि मतलब आप योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान राम से कर रहे हैं।