पाकिस्तान के टी20 कप्तान शाहिद आफरीदी लाहौर में एक रिपोर्टर से बहस के बाद प्रेस कांफ्रेंस के बीच से ही उठकर चले गए जिसके बाद मीडिया ने आंशिक रू प से विरोध करते हुए इस आलराउंडर से माफी की मांग की। मीडियाकर्मियों ने गद्दाफी स्टेडियम में ड्रेसिंग रू म के बाहर आफरीदी के खिलाफ नारे लगाए। इससे पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस सीनियर खिलाड़ी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बहस हुई थी। एक टीवी रिपोर्टर से आफरीदी से उनकी कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया था जिससे वे भड़क गए।
रिपोर्टर ने पूछा कि आपका रेकार्ड पाकिस्तान के पिछले टी20 कप्तानों जितना प्रभावी नहीं है, क्या आपको लगता है कि आप जिस तरह टीम की अगुआई कर रहे हैं उसमें बदलाव की जरू रत है। आफरीदी इसके बाद हंसे और उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि तुम ऐसा ही घटिया सवाल पूछोगे। आफरीदी इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस से उठकर चले गए और संवाददाता उनके बर्ताव के खिलाफ विरोध करने लगे। मीडिया ने ड्रेसिंग रू म के बाहर आफरीदी के खिलाफ विरोध किया जिसके बाद टीम मैनेजर इंतिखाब आलम को बाहर आकर उन्हें समझाना पड़ा।
पीसीबी अध्यक्ष शहरयर खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन मामलों को सुलझाया जा सकता है और इन्हें अधिक कुरेदने की जरू रत नहीं है। इससे पहले आफरीदी ने कहा कि वे दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का समर्थन सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि क्योंकि उन्हें लगता है कि यह युवा क्रिकेटर सच बोल रहा है और 2010 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद उसने खुद में सुधार किया है।
बट, आसिफ की तुरंत वापसी नहीं : पाक चयनकर्ता
पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता हारू न राशीद ने स्पॉट फिक्सिंग के दागी क्रिकेटरों सलमान बट और मोहम्मद आसिफ की राष्ट्रीय टीम में तुरंत वापसी की संभावना से इनकार किया। ये दोनों खिलाड़ी दस जनवरी से राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू करेंगे, लेकिन राशीद ने साफ किया कि घरेलू चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने पर भी उनकी राष्ट्रीय टीम में तुरंत वापसी नहीं होगी।
राशीद ने जियो सुपर चैनल से कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें अगले सत्र तक इंतजार करना होगा और प्रथम श्रेणी मैचों में खेलना होगा जिसके बाद हम फैसला कर सकते हैं कि क्या उनकी फार्म, फिटनेस और रवैया इस लायक है कि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के तीसरे आरोपी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर को भी एक पूरे घरेलू सत्र में खेलने के बाद ही पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया।
घरेलू टीम कोच के साथ अकमल ने किया दुर्व्यवहार
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल यहां नेशनल स्टेडियम में कायदे आजम ट्राफी के फाइनल के दौरान अपने घरेलू टीम के कोच के साथ दुर्व्यवहार के कारण फिर से विवादों में पड़ गए हैं। इस घटना की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि उमर को मंगलवार को जब पांच दिवसीय फाइनल के तीसरे दिन बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा गया तो उन्होंने कोच बासित अली के साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्दों का उपयोग किया। यह मैच दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। पूर्व टैस्ट बल्लेबाज बासित सुई नार्दर्न गैस टीम के कोच हैं जिसने पिछले दो सालों से कायदे आजम ट्राफी जीती है।
सूत्र ने बताया कि पहली पारी में 44 रन बनाने वाले उमर तब आपा खो बैठे जब कोच ने आलराउंडर हुसैन तलत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। सूत्र ने कहा कि उमर ने बासित से कहा कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे क्यों भेजा गया और इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अन्य खिलाड़ियों के सामने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके लिए अपशब्दों का उपयोग किया। उमर हाल में हैदराबाद में एक डांस पार्टी में भाग लेने को लेकर प्रतिबंध से बचे थे।