आपने सुना होगा कि पंजाबी लड़कियां भयंकर लड़ाकू होती हैं। अगर नहीं सुना तो फिर आज यह वीडियो देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया जा रहा है कि एक महिला पहलवान रिंग में खड़ी होकर लोगों को लड़ने के लिए ललकार रही होती है। जहां सारे लोग उससे डरकर सहमे से खड़े होते हैं वहीं एक पंजाबी महिला जिसने पीले रंग का सूट-सलवार पहना होता है वह महिला पहलवान की चुनौती को स्वीकार कर लेती है और रिंग में कूद पड़ती है।

जिस पंजाबी महिला ने फाइटर का चैलेंज स्वीकार किया होता है उसका नाम कविता बताया गया है। कविता हरियाणा पुलिस में रह चुकी हैं और पॉवर लिफ्टिंग और मिक्सड मार्शल आर्ट में भी चैंपियन हैं।

यह वीडियो साल 2015 में हुए Continental Wrestling Entertainment का है। इस ट्रेनिंग स्कूल और इस प्रमोशनल ईवेंट को WWE के मशहूर भारतीय रेसलर द ग्रेट खली ने शुरू करवाया था। माना यह भी जा रहा है कि हो सकता है कि फाइट पहले से स्क्रिप्टिड हो। बीबी बुल-बुल नाम की विदेशी फाइटर को धूल चटाती देशी लड़की को आप भी देखिए-