भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में भारत ने आखिरी मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही कमाला का प्रदर्शन किया। हालांकि इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कुछ शानादर शॉट जरूर लगाए लेकिन वो एडम जेम्पा के सामने बिल्कुल बेबस नजर आए और अजीब तरह से आउट हुए। दरअसल इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया था। ऐसे में जब रोहित और धवन ने टीम इंडिया की पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में किया लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद हर किसी को नहीं होती है।

दरअसल एक तरफ से धवन धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरी ओर से रोहित भी कमाल के शॉट खेल रहे थे, इसी बीच धवन 22 गेंदों पर 41 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ऐसे में रोहित से टीम को बहुत उम्मीद थी लेकिन वो जेम्पा के सामने जलवे नहीं बिखेर सके और उनके ओवर में शुरुआती 4 गेंदें बुरी तरह से बीट हुए और 5वीं गेद पर बोल्ड हो गए।

https://twitter.com/183_264/status/1066641413108977665

हालांकि इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने नाबाद 61 रन और कार्तिक ने नाबाद 22 रनों की पारी खेलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी । ऐसे में यह सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है। अब दोनों टीमें 6 दिसंबर से 4 टेस्ट मुकाबलों में आमने-सामने होंगी। वहीं इस मैच में क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ द मैच और शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है।