Ram Jethmalani Dead PM Modi: मशहूर वकील राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का उनके दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास में रविवार (8 सितंबर) को सुबह 9 बजे के करीब निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। उनके निधन पर (PM Narendra Modi) पीएम नरेंद्र मोदी, (Amit Shah) अमित शाह, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जैसी बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि जेठमलानी के सबसे अच्छे पहलुओं में से एक बिना डर के मन की बात कहने की क्षमता थी। बता दें कि जेठमलानी (Jethmalani) अपने बेबाक बोल के लिए भी जाने जाते रहे हैं। 2016 में उन्होंने पीएम मोदी पर कालेधन की वापसी के मुद्दे पर निशाना साधा था। तब उन्होंने कहा था कि मैं खुद को ठगा हुआ महसूस करता हूं और खुद को गुनहगार भी मानता हूं कि मैंने नरेंद्र मोदी की मदद की।
पीएम मोदी पर साधा था निशाना: दरअसल, जुलाई 2016 में राम जेठमलानी ने समाजवादी सिन्धी समाज के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम बनने के बाद मोदी कालाधन वापस नहीं लाए, जिसका उन्हें काफी कष्ट है। इसके बाद जेठमलानी ने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी अब अपना वादा नहीं पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को ठगा हुए महसूस करता हूं और खुद को गुनहगार भी मानता हूं कि मैंने मोदी की मदद की।” इसके बाद जेठमलानी ने यह भी कहा था कि मैं लोग पीएम की बातों का भरोसा ना करें।’
National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: चंद्रयान-2 मिशन 100% सफलता के बहुत करीब, इसरो चीफ का बयान
निधन पर क्या बोले मोदी: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेठमलानी ‘‘हाजिरजवाब, साहसी और किसी भी विषय पर खुद को निडरतापूर्वक अभिव्यक्त करने से न हिचकने वाले व्यक्ति थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे श्री राम जेठमलानी जी से बातचीत करने के कई अवसर मिले। दुख के इन क्षणों में उनके परिवार, दोस्तों और कई प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’