पाकिस्तान सुपर लीग 2019 में पेशावर ज़ल्मी ने दुबई में खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तान को 7 विकेट से हरा दिया। मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। मुल्तान की ओर से जानसन चार्ल्स ने 57 रन की पारी खेली। वहीं, जेम्स विंस ने 41 रन बनाए।
इसके जवाब में पेशावर ने 19.2 ओवर में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। पेशावर की ओर से इमाम-उल हक ने 39 रन बनाए। जबकि उमेर अमीन 54 और कीरोन पोलार्ड 52 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 90 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हुई।
पीएसएल के इस सीजन में पेशावर ने मुल्तान को दूसरी बार मात दी है। इससे पहले 24 फरवरी को खेले गए मुकाबले में पेशावर ने मुल्तान को 5 विकेट से मात दी थी। पीएसल के इस सीजन में पेशावर की 5 मैचों में ये तीसरी जीत है। वहीं, मुल्तान की छठे मैच में ये चौथी हार है। पाइंट टेबल में जहां पेशावर तीसरे स्थान पर कायम है। जबकि मुल्तान अभी तक सिर्फ 2 मैच ही जीत पाया है और टेबल में पांचवे पायदान पर बना हुआ है। ऐसे में मुल्तान को वापसी के लिए बाकी के मुकाबलों में जीत दर्ज करना जरुरी हो गया है।
प्लेइंग इलेवन:
मुल्तान सुल्तान: शोएब मलिक (कप्तान), उमर सिद्दीक, शाहिद अफरीदी, जुनैद खान, टॉम मूरेस, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफान, जॉनसन चार्ल्स, जेम्स विंस, डैनियल क्रिश्चियन, नौमान अली।
पेशावर ज़ल्मी: डैरेन सैमी (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, कामरान अकमल, इमाम-उल-हक, कीरोन पोलार्ड, लियाम डॉसन, हसन अली, वहाब रियाज, उम्मेद आसिफ, उमर अमीन, इब्तिसम शेख।
पेशावर को जीत के लिएआखिरी ओवर में 4 रन की दरकार है। उमेर अमीन 48 और पोलाॉर्ड 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मैच में 10 ओवर का खेल हो चुका है। मुल्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। जॉनसन चार्ल्स और जेम्स विंस के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की हो चुकी है।
7 ओवर बाद टीम का स्कोर 70 रन हो चुका है। जॉनसन चार्ल्स 23 और जेम्स विंस 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 32 रन की साझेदारी हो चुकी है।
मुल्तान को 38 रन के स्कोर पर उमर सिद्दीक के रुप में पहला झटका लगा है। उमर पेशावर के उम्मेद आसिफ का शिकार बने।
उमर सिद्दीक 11 गेंदोे में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल हैं। वहीं, जेम्स विंस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुल्तान ने अपनी पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ तरीके से की है। 2 ओवर में मुल्तान ने बिना कोई विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं।
मुल्तान सुल्तान: शोएब मलिक (कप्तान), उमर सिद्दीक, शाहिद अफरीदी, जुनैद खान, टॉम मूरेस, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफान, जॉनसन चार्ल्स, जेम्स विंस, डैनियल क्रिश्चियन, नौमान अली।
पेशावर ज़ल्मी: डैरेन सैमी (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, कामरान अकमल, इमाम-उल-हक, कीरोन पोलार्ड, लियाम डॉसन, हसन अली, वहाब रियाज, उम्मेद आसिफ, उमर अमीन, इब्तिसम शेख।
पेशावर ज़ल्मी के डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर मुल्तान सुल्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।