गुजरात में होने वाले नगर निकाय चुनाव में हाथ आजमाने के लिए pm नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी ने टिकट मांगा है। सोनल ने भाजपा से अहमदाबाद नगर निगम में बोदकदेव वार्ड से पार्टी का टिकट मांगा है। वह नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की बेटी हैं। 40 वर्षीय सोनल मोदी अहमदाबाद के जोधपुर इलाके में रहती हैं।
प्रहलाद मोदी ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को चुनाव लड़ने का हक है। उनकी बेटी बालिग है और वह अपना फैसला लेने को स्वतंत्र है। उनका कहना है कि सोवल को टिकट मिलेगी या नहीं यह बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड पर निर्भर है। उनका कहना है कि सोनल को लगता होगा कि वह पीएम की भतीजी है, इसलिए उसे फायदा मिलना चाहिए, लेकिन यह अब बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड के फैसले से पता चलेगा कि वह उनकी बेटी और pm को कितना सम्मान देता है। उनकी बेटी को टिकट मिलता है तो यह बात साबित हो जाएगी कि बीजेपी पदाधिकारी नरेंद्र भाई का कितना सम्मान करते हैं। ध्यान रहे कि पीएम के परिवार से अभी तक कोई और राजनीति में नहीं है। वह खुद अक्सर परिवारवाद के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हैं।
उधर, गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोमवार को यह साफ कर दिया था कि पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को स्थानीय निकाय चुनावों में टिकट नहीं दिया जाएगा। स्थानीय निकाय चुनाव 21 और 28 फरवरी को दो चरणों में होने वाले हैं। छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे और 28 फरवरी को नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों के चुनाव होंगे। पहले फेज में हुए चुनावों के परिणाम 23 फरवरी को और दूसरे फेज के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा में टिकट के लॉबिंग शुरू हो गई है। इसके लिए अभी से भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। एक फरवरी से महानगरपालिका के लिए नामांकन शुरू होंगे। इससे पहले भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर रहे हैं। उधर, कांग्रेस एक साथ चुनाव नहीं कराने को लेकर भी भाजपा को घेरने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने अपने 142 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम भी पहली बार इन चुनावों में हाथ आजमाने जा रही हैं।
