आगरा के एक गांव में महिला से रेप करने के आरोपी को पंचायत पांच जूते मारने की सजा देकर छोड़ना चाहती थी जिसका पीड़िता और उसके परिवार ने ना सिर्फ विरोध किया बल्कि थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज करवा दी। इसके बाद शनिवार (28 मई) को पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला थाना बरहन का है। मंगलवार को गांव की 28 साल की महिला अपने जानवरों को चारा खिलाने गई थी। उसी वक्त पड़ोसी मनवेंद्र ने उसके साथ रेप किया। महिला ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वे पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराने जाने लगे। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें रोका और कहा कि पंचायत में आरोपी को सजा दिलवाई जाएगी। लोगों ने महिला को समझाया कि पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं है। लोगों के कहने पर महिला और उसके परिवार वाले पंचायत में जाने के लिए तैयार हो गए।
गुरुवार को पंचायत हुई जिसमें आसपास के गांव के पंच भी शामिल हुए थे। महिला के परिजनों का कहना है कि आरोपी के परिवार दबंग हैं इसके चलते पंचायत ने पीड़ित महिला की बात को बेहद हल्के में लिया।
पूरी बात सुनने के बाद पंचों ने आरोपी को दोषी तो पाया, लेकिन सजा के तौर पर उसके सिर पर महज पांच जूते मारने का फरमान सुना दिया। इसपर पीड़ित महिला और उसके परिवार वाले पंचायत के इस फैसले से संतुष्ट नहीं थे।