एक न्यूज टीवी चैनल पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और AIMPLS की सदस्य यासमीन फ़ारूक़ी के बीच तीखी बहस हुई। राम मंदिर निर्माण के बाद आए विवादित बयानों को लेकर हो रही इस बहस में यासमीन फ़ारूक़ी  ने संबित पात्रा को आंतकवादी कहा जिसके बाद संबित पात्रा ने उन्हें जवाब देकर चुप कराया। इस दौरान फ़ारूक़ी बोलती रहीं तो पात्रा ने कहा कि आप इराक की प्रेसिडेंट हैं क्या जो आपको अकेले सुना जाएगा।

दरअसलस, बहस के दौरान फ़ारूक़ी ने कहा कि मैं इनकी (संबित पात्रा) की तकरीर सुनने नहीं आई हूं। इस पर पात्रा ने कहा , अच्छा कल आप हमें आंतकवादी कहकर गई थीं, तो आप हमें आतंकवादी कहने आई थीं मैडम। इस पर फ़ारूक़ी ने कहा बिल्कुल कहा था और आज भी कह रही हूं। इस पर संबित पात्रा भड़कते हुए बोले, आप इराक की प्रेसिडेंट हैं जो आपको अकेले सुना जाएगा।

इस पर  फ़ारूक़ी ने कहा इनकी तकरीर सुनने नहीं आई हूं मैं यहां। इस पर संबित पात्रा ने कहा अच्छा, आप हमें आतंकवादी कहेंगी और हम आपकी तकरीर सुनते रहेंगे। आपकी तकरीर क्यों सुनते रहें, आप इराक की प्रेसिडेंट हैं, ईरान की प्रेसिडेंट हैं? यूएन की प्रमुख महिला हैं? कौन हैं आप जो आपको अकेले सुना जाएगा?

आप आतंकवादी कहेंगी और हम खुद को आतंकवादी मान लेंगे। क्यों सुन लें हम। आप सुन लीजिए मैं इस विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का प्रवक्ता हूं। मैं संविधान में विश्वास रखता हूं मैं उठकर नहीं जाऊंगा आपको उठकर जाना है तो आप उठकर जाइए।