भारत में लोग घर और कार को खरीदने का सपना लेकर दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन देश में बढ़ती महंगाई के चलते वह अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी बरसो से एक कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, और टाइट बजट के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं। तो आपको बता दें, मारुति सुजुकी आपके लिए कम बजट में ​कुछ बेहतर कार लेकर आया है, दरअसल मारुति अपनी सहयोगी फर्म True Value के जरिए Wagon R, Swift, जैसी गाड़ियां कम दामों में बेचती है, आइए बताते हैं, कि कौन-सी कार आप कितने रुपये में खरीद सकते हैं।

Maruti Wagon R : मारुति की शहरों के लिए बेस्ट कही जानें वाली सबसे लोकप्रिय कार Wagon R का LXI का पेट्रोल मॉडल सेल के लिए उपलब्ध है, True Value पर दी गई जानकारी के अनुसार इस कार का मॉडल 2008 का है जो 96,564 KM चल चुकी है। यह कार इसके पहले मालिक द्वारा बेची जा रही है, जिसकी कीमत 75,000 रुपये रखी गई है।

Maruti Swift LDI:  मारुति की बेस्ट सेलिंग कार Swift का इस वेबसाइट पर LDI वैरिएंट उपलब्ध है। जो इसका डीजल मॉडल है। मारुति की यह कार 81,642 KM चल चुकी है। जिसे इसके पहले मालिक द्वारा 1,35,000 रुपये में बेचा जा रहा है।

Maruti Swift Dzire VXI : मारुति की Swift Dzire का VXI पेट्रोल मॉडल सेल के लिए उपलब्ध है, जो महज 1,07,474 किमी तक चला हुआ है। यह कार साल 2009 में खरीदी गई थी, जिसे इसके पहले मालिक द्वारा बचा जा रहा है। बात की जाए कीमत की तो इस कार की कीमत 1,70,000 रुपये रखी गई है।

Maruti Ertiga VXI :भारत की लोकप्रिय एमपीवी अर्टिगा का इस वेबसाइट पर 2014 का मॉडल उपलब्ध है, यहां सेल के लिए उपलब्ध इस कार का CNG वैरिएंट है। जो करीब 85,000 KM तक चल चुकी है। बता दें, इस कार को इसके पहले मसलिक द्वारा 5,95,000 रुपये में बेचा जा रहा है।

Maruti Ignis: इस वेबसाइट पर मारुति Ignis का ALPHA 1.2 MT वैरिएंट भी सेल के लिए उपलब्ध है, दी गई जानकारी के अनुसार यह 2017 का पेट्रोल मॉडल है, और 21,000 KM तक चल चुकी है। इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा 5,50,000 रुपये में बेचा जा रहा है।