देश भर में फिलहाल कोरोना वायरस (COVID-19) फैला हुआ है, इससे बचने का सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग ही एक उपाय है। जिसका पालन देश करीब 1 महीने से लगातार कर भी रहा है। हालांकि संक्रमण का खतर बरकरार है। इस संक्रमण के चलते देश भर की वाहन फैक्ट्रियां बंद की गयी थी लेकिन अब ग्रीन जोन वाले इलाकों में इन्हें खोलने की इजाजत दे दी गयी है।

ज्यादात्तर डीलरशिप और सर्विस सेंटर पर काम करने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इस बीच ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कुछ नियम भी लागू किए हैं। बता दें, हाल ही में मारुति सुजुकी की गाड़ी के एक मालिक गिरिधर नाम के व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ी ट्विटर पर अपनी कहानी शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह कैसे कार को सर्विस के लिए लेने आए कर्मचारी से प्रभावित हो गए।

गिरिधर ने लिखा कि ” मारुति ने मेरी कार सर्विस के लिए एक पिकअप पर्सन को भेजा और उन्होंने सबसे पहले मेरे हाथों को डोर हैंडल, गियर व स्टीयरिंग व्हील को सेनिटाइज किया। इसके बाद उन्होंने कार को ले जाने से पहले इंटीरियर को एक पॉलिबैग से ढका।” गिरिधर ने अपनी कार की सीट और स्टीयरिंग व्हील की ढ़की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर साझा की। इस पर मारुति सुजुकी ने भी रिप्लाई किया कि कंपनी सरकार द्वारा जारी किये गये सभी निर्देशों का पालन कर रही है। डीलरशिप पर भी ग्राहकों और कमचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन किया जा रहा है।

Maruti Car Service Pickup: कोविड19 मारुति सर्विस व्यक्ति प्रभावित जानकारी

 

 

बता दें, इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर कंपनी के कर्मचारी की खूब तारीफ़ हो रही है, और लोग अन्य कंपनियों को भी सभी निर्देश का पालन करने की सलाह दे रहे हैं। करीब एक महीने से बंद पड़े प्लांट और डीलरशिप पर अब धीरे धीरे का शुरू किया जा रहा है।