Maruti Suzuki Cars Discount : इन दिनों वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। जिनमें देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी शामिल है। आइए आपको बताते हैं कौन-सी गाड़ी पर आप कितना लाभ उठा सकते हैं।

Maruti Alto800 और Alto k10 : मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 कंपनी के लाइनअप में सबसे किफायती मॉडल है जो इस समय 25,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा मारुति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल की कार Alto K10 पर 25,000 रुपये की नकद छूट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

Maruti S-Presso : मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह छोटी कार रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो जैसी कारों को टक्कर देती है। यदि आप S-Presso को खरीदना चाहते हैं, तो इस कार पर आप 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। बता दें, S-Presso पर फिलहाल कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है।

Wagon-R और Celerio  मारुति की लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर अपनी थर्ड जेनरेशन पर है। जिस पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,00 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं Maruti Suzuki Celerio पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप सेलेरियो का CNG वैरिएंट खरीदते हैं तो इस पर आपको 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki Swift और Dzire :  कंपनी की कई सालों तक नंबर वन रहने वाली कार है। इस कार पर के पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। Dzire पर कंपनी 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट पर 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 5 साल की वारंटी भी उपलब्ध है।

Maruti Vitara Brezza : मारुति की कॉम्पेक्ट सेगमेंट की लोकप्रिय कार Brezza पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही ब्रेजा पर 5 साल की वारंटी भी उपलब्ध है।