1 दिसंबर से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े रोजमर्रा के नियमों में कई बदलाव होने वाले हैं। गैस के दाम से लेकर बीमा के किश्तों तक के नियम बदल जाएंगे। नए नियम आम आदमी की जिंदगी में काफी असर डालेंगे। हम आपको बताते हैं वो कौन सी ऐसी 4 अहम चीजें हैं जिनसे जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है और नए बदलावों से आप पर क्या असर पड़ेगा।
एलपीजी सिलिंडर: आज करोड़ों घर में एलपीजी सिलिंडर का इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता है। LPG cylinder के दामों में हर महीने कुछ बदलाव हो जाते हैं। ऐसा हो सकता है कि 1 दिसंबर से सिलिंडर की कीमत घट जाए या बढ़ जाए। एलपीजी उपभोक्ता यह जान लें कि 1 दिसंबर को गैस के दामों की समीक्षा जरुर होगी।
नई ट्रेनों का परिचालन: कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन में कई खास बदलाव किये गये थे। कई ट्रेनें अभी भी पटरी पर नहीं लौटी हैं। अब ऐसी उम्मीद है कि 1 दिसंबर से कुछ नई ट्रेनें पटरी पर लौट सकती हैं। जाहिर से इससे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी। इंडियन रेलवे ट्रेन सेवाओं को सामान्य करने की कोशिश में जुटा है और इसी के तहत कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई थीं। 1 दिसंबर से कई नई ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं।
बैंक में आरटीजीएस को लेकर होंगे बदलाव: RTGS बैंक से जुड़ा नियम है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि 1 दिसंबर से आरटीजीएस को लेकर जरुरी बदलाव होंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शशिकांता दास ने कहा है कि आरटीजीएस सुविधा को अब 24×7 कर दिया जाएगा। यानी इस सुविधा का लाभ आम आदमी सप्ताह के सभी दिन किसी भी समय उठा सकता है। पैसों के ट्रांसफर को लेकर आरटीजीएस सिस्टम काफी मशहूर है। अब तक यह सुविधा सुबह 8 बजे से लेकर रात 7 बजकर 55 मिनट तक थी। लेकिन अब 1 दिसंबर से इस सुविधा में बड़ा बदलाव नजर आ सकता है।
प्रीमियम पॉलिसी में बड़ा बदलाव: अब 5 साल के बाद बीमाधारक प्रीमियम की रकम को भी 50 फीसदी तक घटा पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि आधी किस्त के साथ बीमाधारक पॉलिसी जारी रख पाएंगे।