टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए मैच में पाक ने बांग्लादेश को 55 रनों से शिकस्त दी। पाक कप्तान शाहिद अफरीदी मैन ऑफ द मैच रहे।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए। मोहम्मद हफीज के 64 रन और अहमद शहजाद की 52 रनों की पारी के अलावा शाहिद अफरीदी ने धुआंधार 19 गेंद पर 49 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 50 रन शाकिब अल हसन ने बनाए। वे नॉट आउट रहे।
Live Cricket Scorecard: Pakistan vs Bangladesh, ICC World T20
LIVE UPDATES:
20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 146 रन बना सकता बांग्लादेश।
15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 98/4
छह ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 45/2
शब्बीर रहमान ने 25 रन बनाए।
शाहिद अफरीदी ने शब्बीर रहमान को बोल्ड किया।
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
पांच ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 33/1
माेहम्मद आमिर को मिला विकेट
बांग्लादेश की खराब शुरुआत, सौम्य सरकार बिना खाता खोले आउट
बांग्लादेश को जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए
20 गेंद में चार चौकों व चार छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर आउट
फिफ्टी से चूके अफरीदी
19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 189/4
उमर अकमल बिना विकेट गंवाए आउट
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 168 /3
सौम्य सरकार का बाउंड्री लाइन पर अद्भुत कैच
मोहम्मद हफीज 64 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 157 /2
पाकिस्तान ने 150 रन पूरे किए
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 139 /2
अफरीदी ने मशरफी मुर्तजा के ओवर में जड़े दो चौके और एक छक्का
मोहम्मद हफीज ने भी फिफ्टी पूरी की
शाहिद अफरीदी क्रीज पर उतरे
अहमद शहजाद 52 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 90 /1
9.62 रन प्रति ओवर की गति से बन रहे हैं
अहमद शहजाद 30 और माेहम्मद हफीज 26 रन पर नाबाद
आठ ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 78 /1
तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 32 /1
अराफात सनी को मिली सफलता
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, शरजील खान आउट
दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 21 /0
शरजील खान ने अल अमीन के ओवर में जड़े दो छक्के
पहले ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 7 रन
बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद पहला ओवर डालेंगे
पाकिस्तान के लिए शरजील खान और अहमद शहजाद क्रीज पर उतरे
दोनों टीमें मुकाबले को उतरी
मैदान पर पहुंचे पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी
PAK XI: A Shehzad, S Khan, M Hafeez, S Malik, U Akmal, S Ahmed, S Afridi, I Wasim, Wahab Riaz, M Amir, M Irfan
— ICC Live Scores (@ICCLive) March 16, 2016
BAN XI: T Iqbal, Soumya Sarkar, S Rahman, S Al Hasan, Mahmudullah, M Rahim, M Mithun, M Mortaza, A Sunny, T Ahmed, A Hossain
— ICC Live Scores (@ICCLive) March 16, 2016
पाक टीम में अहमद शहजाद की वापसी
पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी