ग्रुप 1 में फिरोजशाह कोटला मैदान में श्रीलंका और इंग्लैंड आमने-सामने हैं। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैड़ के तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बटलर ने बनाए। बटलर ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर हेल्स बिना खाता खोले आउट हो गए। दूसरे विकेटके लिए रॉय और रूट ने इग्लैंड को संभाला जिसे बाद में बटलर ने अच्छी पारी में बदल दिया। इंग्लैंड अभी तक खेले गए तीन मैचों में दो जीता है और एक मैच हारा है। अगर इंग्लैंड को सेमी फाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं श्रीलंका ने अभी दो मैच खेले हैं जिनमें वो एक मैच जीता है और एक मैच हारा है श्रीलंका अगर यह मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी संभावना बनी रहेगी।
Live Cricket Scorecard of England vs Sri Lanka जानने के लिए क्लिक करें
Live Update:
12 ओवर के बाद श्रीलंका के स्कोर 88/4
9 ओवर के बाद श्रीलंका के स्कोर 49/4
6 ओवर के बाद श्रीलंका के स्कोर 38/4
3 ओवर के बाद श्रीलंका के स्कोर 15/4
श्रीलंका की पारी शुरू
-16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 171/4
-16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 117/3
-13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 88/3
-10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 65/1
-7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 38/1
-रॉय ने जड़ा छक्का
-रूट और रॉय के बीच 28 गेंदों पर 36 रनों की साझेदारी
-6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 38/1
-पावर प्ले समाप्त
-रॉय ने मैथ्यूज को जड़ा चौका
-पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 29/1
-चार ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 19/1
-रूट ने जड़ा दूसरा चौका
-हेरथ की गेंद पर रॉय ने जड़ा चौका
-तीसरे ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8/1
-वैन्डरसे करा रहे हैं ओवर, इस ओवर में चार रन दर्ज
-दूसरे ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4/1
-रूट आउट, मेडिन ओवर,
-हेल्स आउट, इंग्लैंड को पहला झटका
-हेरथ करा रहे हैं दूसरा ओवर
-पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4/0
-रॉय औऱ हेल्स कर रहे हैं इंग्लैंड की पारी की शुरुआत
-मैथ्यूज करा रहे हैं पहला ओवर, रॉय ने पहली गेंद पर हुक किया दो रन
-इंग्लैंड का ओपनर क्रीज पर आ रहे हैं।
-दोनो टीमें मैदान में राष्ट्रगान के लिए उतर रही हैं।
.@root66 was the main man for #ENG vs #SA, and he’ll need to be at his best against #SL‘s Herath! Who’ll prevail? pic.twitter.com/n0h4fv90j4
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 26, 2016
#ENG eye their 3rd consecutive win, while #SL hope to get back to winning ways! Watch the game LIVE on Star Sports! pic.twitter.com/rNzRGUvEpT
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 26, 2016