कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स हार के सिलसिले को तोड़ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरी। पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद से पुणे को अगले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। केविन पीटरसन चोटिल होने के कारण से आईपीएल में नहीं खेल पाए।
वहीं दूसरी ओर गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार में से तीन मैच जीते हैं। आठ टीमों की लीग में दो बार की पूर्व चैम्पियन केकेआर सबसे ऊपर है। गंभीर ने मोर्चे से अगुवाई की है और लंबे समय तक आरेंज कैप उनके पास रही है। वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सत्र का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया।
Live cricket scorecard, IPL 2016, RPS v KKR (click here)
LIVE UPDATES:
19 ओवर के बाद 154/7
18 ओवर के बाद 143/6
17 ओवर के बाद 136/5
16 ओवर के बाद 119/4
15 ओवर के बाद 114/4
14 ओवर के बाद 110/3
13 ओवर के बाद 97/3
12 ओवर के बाद 89/3
11 ओवर के बाद 81/3
7 ओवर के बाद 62/3
2 ओवर के बाद 21/1
पहली गेंद पर ही उथ्प्पा आउट
केकआर को ओपनर्स क्रीज पर
20 ओवर के बाद 160/5
8 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 47/1
5 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 28/0
तीन ओवर के बाद पुणे का स्कोर 17/0
.@KKRiders Playing XI #RPSvKKR #VIVOIPL. Follow the game here – https://t.co/3SDz1cIlzz pic.twitter.com/UKVElo1nrQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2016
.@RPSupergiants Playing XI #RPSvKKR #VIVOIPL. Follow the game here – https://t.co/3SDz1cIlzz pic.twitter.com/O7IucPm5my
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2016
टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), पीयूष चावला, जॉन हेस्टिंग्स, ब्रैड हॉग, जेसन होल्डर, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, क्रिस लिन, मनन शर्मा, मोर्नी मोर्कल, कोलिन मुनरो, सुनील नारायण, मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, आंद्रे रसेल, राजगोपाल सतीश, शाकिब अल हसन, जयदेव उनादकट, रॉबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव और उमेश यादव।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसी, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरण सिंह, आर अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्कल, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, तिसारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर पी सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरूगन अश्विन, अशोक डिंडा, दीपक चहार, स्कॉट बोलैंड, पीटर हैंडस्कांब, एडम जाम्पा।