पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस का आज सामना शानदार फार्म में चल रही गुजरात लायंस से है। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत के बाद पुणे को लगातार चार मैचों में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा लेकिन हैदराबाद पर डकवर्थ लुईस पद्धति के कारण उन्हें दूसरी जीत नसीब हुई। इस मैच से पहले पुणे को करारा झटका लगा है उसके स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस उंगली में फ्रैक्चर के कारण आइपीएल से बाहर हो गए है। वहीं लायंस ने छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है और तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं। गुजरात ने सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित किया लेकिन सनराइजर्स ने उन्हें हरा दिया था। पुणे की टीम भी टूर्नामेंट के शुरू में आक्रमक थी लेकिन राजकोट में लायंस ने उन्हें सात विकेट से पराजित कर दिया जिससे सुपरजाइंट्स की टीम शुक्रवार को यहां इस हार का बदला चुकाने के लिए बेताब होगी। लायंस की टीम बल्लेबाजी के लिए अपनी तिकड़ी आरोन फिंच, ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान सुरेश रैना पर निर्भर रही है। हालांकि फिंच की फिटनेस टीम के लिए चिंता है।
Live Cricket Scorecard: Pune vs Gujarat, IPL 2016 (CLICK HERE)
Live Updates:
पुणे ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर बनाए 195 रन। स्मिथ ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए।
स्मिथ सेंचुरी बनाकर आउट। पुणे का तीसरा विकेट गिरा। पुणे 188 रन तीन विकेट के नुकसान पर।
45 गेंदों पर 53 रन बनाकर रहाणे आउट
11 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 93/1
कुलकर्णी की पहली गेंद पर रहाणे ने जड़ा चौक
पांच ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 35/1
प्रवीण कुमार की लगातर दो गेंदों पर स्मिथ ने जड़े दो चौके
चार ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 18/1
तीन ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 18/1
तिवारी रन आउट
दो ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 13/0
पहले ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 5/0
रहाणो और सौरभ तिवारी मैदान पर खेल शुरू
Welcome to Match 25 of the 2016 #VIVOIPL between #RPS and #GL https://t.co/p0qi2hxSk4 #RPSvGL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2016
Match 25. Gujarat Lions win the toss and elect to field https://t.co/p0qi2hxSk4 #RPSvGL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2016
Hello!!! Gujarat – it is #GameMaariChhe time #RPSvGL #VIVOIPLhttps://t.co/fgpyWIEyeu
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2016
All @DJBravo47 can see is @RPSupergiants men around at the moment. #RPSvGL starts 8 PM IST #VIVOIPLhttps://t.co/9SFISKRY66
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2016
Preview by @statanalyst Match 25: @RPSupergiants v @TheGujaratLions. Match starts 8 PM IST https://t.co/eky5yCeljT pic.twitter.com/5ZGxzac7sx
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2016