भारत ने तीसरे टी-20 में जिम्बाब्वे को 3 रनों से मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन केदार जाधव ने बनाए। जाधव ने 42 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे लंबी पारी सिबांडा ने खेली। सिबांडा ने 28 रनों का योगदान दिया।

 

Cricket Scorecard: India vs Zimbabwe, 3rd T20I

 Cricket Updates: India vs Zimbabwe, 3rd T20I:

20 ओवर्स के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 135/6

10 ओवर्स के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 59/2

जिम्बाब्वे का की पारी शुरू

20 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 139/6

18 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 111/5 

16 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 93/4 

3 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 20/0 

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), लोकेश राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करूण नायर, अंबाती रायुडू, रिषी धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल।

जिंबाब्वे : ग्रीम क्रेमर (कप्तान), वुसीमुजी सिबांडा, सिकंदर रजा, एल्टन चिगुम्बुरा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तेंडाई चतारा, चामू चिभाभा, डोनाल्ड तिरिपानो, मैल्कम वालेर, पीटर मूर, तापिवा मुफुद्जा, टिनोटेंडा मुतोम्बोद्जी, रिचमंड मुतुम्बामी :विकेटकीपर:, तौराई मुजारबानी, ब्रायन चारी, नेविल मादजिवा, तिमीसेन मारूमा।