भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने 4 रनों से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक हो रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की जिसको देखकर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया भारत को आज विराट लक्ष्य देगा लेकिन क्रुणाल पांड्या ने अपनी गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की इस रणनीति पर ही पानी फेर दिया। वहीं उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
विंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले क्रुणाल पांड्या के लिए विदेशी धरती के अपने पहले दौरे का आगाज तो बेहद खराब रहा था जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 55 रन खर्चे थे लेकिन इसका अंजाम इस मुकाबले में उन्होंने शानदार बना दिया। अपने 4 ओवर के स्पेल में पांड्या ने 36 रन देकर 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी करने वाले स्पिनर गेंदबाजों की सूची में टॉप पर आ गए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 मुकाबले में क्रुणाले ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं इससे पहले बुमराह के नाम ये रिकॉर्ड था जिन्होंने 2016 में एडिलेड के मैदान पर तीन विकेट झटके थे।
वहीं क्रुणाल के अलावा अश्विन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट झटक चुके हैं लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2014 में मीरपुर में किया था। गौरतलब है कि पांड्या का यह 5वां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला है वहीं विदेशी धरती पर यह इनका तीसरा ही मुकाबला है ऐसे में पिछले दो मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से सभी को निराश करने वाले क्रुणाल ने इस मुकाबले में अपना लोहा मनवाया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 149 रन बना लिए थे।