Indian Railways: रेल सफर में यात्रियों से कई बार खाने-पीने के सामान के लिए अधिक पैसे ले लिए जाते हैं। वजह- उन्हें रेलवे द्वारा तय किए गए सामान की असल कीमत पता नहीं होती। आप भी इस चीज का शिकार न हों, इसलिए हम आपको भारतीय रेल के स्टैटिक (प्लैटफॉर्म पर स्थित दुकानें व अन्य शॉप्स) और मोबाइल यूनिट्स (घूम-घूमकर सामान बेचने वाले वेंडर्स) के लिए तय गए स्टैंडर्ड मीन्यू के बारे में बता रहे हैं। ऐसे में अब से सफर करें तो चाय, काफी, पानी और थाली (खाना) सरीखी चीजों के लिए अधिक दाम देने के बजाय दुकानदार या फिर वेंडर को सही दाम (रेलवे द्वारा तय किया गया) लेने के लिए कहें।
Standard Menu for Static Units: रेलवे प्लैटफॉर्म पर बनीं रेलवे के खाने-पीने स्टॉल्स और लाइसेंस प्राप्त दुकानों पर 150 एमएल सामान्य चाय पांच रुपए की मिलेगी, जबकि टीबैग के साथ वाली चाय का दाम सात रुपए है। वहीं, 150 एमएल कॉफी के लिए भी सात रुपए देने होंगे। रेल नीर के बोतलंबद पानी की एक लीटर वाली बोतल 15 रुपए और आधार लीटर वाली 10 रुपए में आएगी। जनता मील (जनता खाना या इकनॉमी मील) के लिए 15 रुपए देने होंगे। वेजिटेरियन स्टैंडर्ड ब्रेकफास्ट (ब्रेड बटर और कटलेट, इडली और वड़ा, उपमा और वड़ा या फिर पोंगल और वड़ा में से किसी एक) के लिए 25 रुपए देने होंगे, जबकि नॉन वेज ब्रेकफास्ट का दाम 30 रुपए है। इसमें ब्रेड-बटर और ऑमलेट शामिल है। वेज थाली 25 की होगी और नॉनवेज थाली के लिए 40 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
Standard Menu for Mobile Units: चाय, काफी और रेलनीर वाले पानी का दाम स्टेटिक यूनिट जितना ही है। पर जनता थाली घूम-घूम कर रेलवे का सामान बेचने वालो से 15 के बजाय 20 रुपए में मिलेगी। वहीं, वेज ब्रेकफास्ट के लिए 30 रुपए देने होंगे और नॉन वेज ब्रेकफास्ट 35 रुपए का पड़ेगा। मीन्यू से जुड़ा शेष ब्यौरा रेलवे की आधिकारिक अधिसूचना में नीचे देखें: