Indian Railways: गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप से इस वक्त आधा भारत धधक रहा है। राजस्थान के चुरू और श्रीगंगानगर में पारा जहां 50 डिग्री से पार चला गया। वहीं, राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिन से तापमान 45 डिग्री के इर्द-गिर्द घूम रहा है। इसी तपती गर्मी से कुछ राहत के लिए किसी हिल स्टेशन या पहाड़ी इलाके में जाने का मन बना रहे हैं तो नॉर्थ ईस्ट का मेघालय बेहतर विकल्प हो सकता है। वह भी तब, जब भारतीय रेलवे इस जगह के टूर पर शानदार ऑफर दे रहा हो। बता दें कि मेघालय को स्कॉटलैंड ऑफ ईस्ट के नाम से भी जाना जाता है।

दरअसल, रेलवे एडवेंचरस मेघालय बाइक टूर (फ्लाइट के जरिए) लेकर आया है, जिसमें पर्यटकों को साइट सीइंग के साथ ढेर सारी एडवेंचर एक्टिविटीज, खाने-पीने की व्यवस्था और स्थानीय कार्यक्रमों व पर्वों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के मुताबिक, पांच रात/छह दिन वाला यह टूर आठ जुलाई 2019 के लिए है।

एक व्यक्ति के लिए टिकट का दाम 35,165 रुपए है, जिसमें वापसी के टिकट का किराया शामिल है। वहीं, डबल (पैलियन) के लिए रकम 62,380 रुपए (वापसी टिकट के साथ) है। इस बाइक टूर में मॉसिनरम से लेकर जैकरेम इलाका कवर कराया जाएगा। बेंगलुरू (कर्नाटक) से गुवाहाटी की फ्लाइट होगी, जिसके बाद वहां से मोटरसाइकिल से आगे का सफर करना होगा। रेलवे के इस टूर के लिए केवल 10 ही सीटें फिलहाल उपलब्ध हैं।

Indian Railways Meghalaya Tour, Railways Meghalaya Bike Tour, Indian Railways Meghalaya Tour, Indian Railways Tour, Meghalaya Bike Tour, Meghalaya, North East India, Train, Bangalore, Karnataka, Air Fare, Flight Ticket, Indian Railways News, IRCTC News, India News, National News, Tourism News, Hindi News

जानकारी के मुताबिक, बाइक टूर के दौरान लोगों को रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलें मुहैया कराई जाएंगी, जिनमें तेल पहले से भरा होगा। हालांकि, ये बाइक्स लोगों को खुद चलानी पड़ेंगी। बाइक चलाने से पहले सेफ्टी गियर के तौर पर हेलमेट और नी गार्ड्स सरीखी चीजें भी लोगों को दी जाएंगी। हालांकि, फ्लाइट्स में मील्स और बाकी चीजें पैकेज के तहत नहीं शामिल होंगी।