मीरपुर में मंगलवार को खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से मात दी है। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

#विराट कोहली ने t-20 फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ तीसरी हॉफ सेंचुरी लगाई है। अब तक विराट इस फॉर्मेट 13 हॉफ सेंचुरी लगा चुके हैं।

#एमएस धोनी ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए। उनसे 29 छक्के पीछे रीकी पॉन्टिंग हैं जो कि रिटायर्ड भी हो चुके हैं।

#टीम इंडिया ने साल 2016 में खेले गए 9 T-20 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है।

#युवराज सिंह एक पारी में तीन छक्के मारने का कारनामा अब तक 14 बार कर चुके हैं।

#सुरेश रैना और आर अश्विन t-20 में सबसे सफल गेंदबाज-फिल्डर की जोड़ी हैं। यह जोड़ी अब तक नौ बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुकी है।

#पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या ने आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने से चूक गये।

#एसएस धोनी अब तक 50 बल्लेबाजों ( 35 कैच, 15 स्टंप) को पॉवेलियन भेज चुके हैं। उनसे आगे कमरान अकमल चल रहे हैं उन्होंने 60 बल्लेबाजों को शिकार बनाया है।

Read Also: एशिया कप: श्रीलंका पर जीत से भारत फाइनल में