एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान एंकर ने समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राणा से पूछा कि किस कृषि कानून में झोल है। कानून नंबर 1, 2 या फिर 3 में। एंकर ने उनसे कानून का नाम पूछा तो सुमैया राणा अपने फोन पर सर्च करने लगीं।
दरअसल, डिबेट की शुरुआत में एंकर ने उनसे पूछा कि इस देश के लिए मियां खलीफा, रेहाना जरूरी है या फिर अक्षय कुमार, अजय देवगन और करण जौहर। एंकर का कहना था कि किसान आंदोलन का एजेंडा अब एक्सपोज हो रहा है। सुमैया राणा ने कहा कि बाहर के लोग इस पर रिएक्ट करें, ये उन्हें अच्छा नहीं लगा। उनका कहना था कि नजर का तीर जिगर में रहे तो अच्छा है, ये बात घर में रहे तो अच्छा है। सोशल मीडिया की रीच बहुत है, इसलिए बाहर के लोगों को हम रोक नहीं सकते।
सुमैया का कहना था कि 26 जनवरी को जो कुछ हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा। विदेशी सेलीब्रिटी इस पर अपनी राय रख रहे हैं। कृषि कानूनों में गड़बड़ है, इस वजह से ही विवाद खड़ा हो रहा है। उनका सवाल था कि किस कानून में झोल है। कानून नंबर 1 2 या फिर 3 में। एंकर ने उनसे कानून का नाम पूछा तो सुमैया राणा अपने फोन पर सर्च करने लगीं। इसके बाद डिबेट में अजीबोगरीब स्थित पैदा हो गई। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने हंसते-हंसते उनकी चुटकी भी ली।
दिल्ली की सीमाओं पर बीते दो महीने से अधिक वक्त से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर जहां कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियां सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रही हैं, वहीं बॉलीवुड से जुड़े लोग और राजनेता भी इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं। जानी मानी अंतरराष्ट्रीय गायिका रिहाना ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया और किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है। उसके बाद से टीवी चैनलों पर इस विषय पर लगातार डिबेट होने लगीं। मामले ने तूल तब पकड़ा जब कंगना रनौत ने रेहाना के ट्वीट को रीट्वीट करके करारा जवाब दिया। उसके बाद ट्विटर पर बाढ़ आ गई। सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली हिंसा का वीडियो ट्वीट किया तो पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने कंगना को जवाब दिया।
