इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) कर्मी अंकित शर्मा को मारने के लिए दंगाइयों ने उनके शरीर पर कई बार चाकू से वार किए। उनके शरीर पर चाकू के अनगनित निशान पाए गए हैं। अंकित की पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ है। ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित पर धारदार-नुकीले हथियार से हमला किया, जिससे उन्हें कई चोटें आईं। उनके पेट और सीने में कुछ ज्यादा गहरे घाव थे। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने साफ किया है कि अंकित को बार-बार बेदर्दी से चाकू मारे गए, जिससे उसकी मौत हो गई।

अंकित की हत्या के मामले में उसके पिता ने आम आदमी पार्टी के विधायक ताहिर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ताहिर हुसैन पर आईपीसी की धारा 302, 201, 365 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया।

तहरीर में पिता ने कहा- अंकित का चेहरा तेजाब से जलाया गया, ताकि मामला छिपाया जा सकेः पिता ने एफआईआर में बताया कि अंकित उनका छोटा बेटा था। 25 फरवरी को वह कुछ काम से घर से बाहर निकला। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। जब परिवार के सदस्य उसे ढूंढने निकले तो भीड़ में से किसी ने बताया कि चांद बाग पुलिस की मस्जिद से किसी लड़के को मार कर चांद बाग के नाले के ऊपर फेंका गया है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। एफआईआर में पिता ने यह भी कहा है कि अंकित के चेहरे और बॉडी पार्ट्स को तेजाब नुमा चीज से जलाकर छिपाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने यकीन जताते हुए कहा कि विधायक ताहिर हुसैन और उसके ऑफिस में इकट्ठा किए गए लोगों ने ही उनके बेटे की हत्या कर दी।

नाले से मिला था अंकित का शवः अंकित शर्मा आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात था। उसका शव बुधवार (26 फरवरी) को नाले से मिला था। पुलिस के मुताबिक, अंकित के लापता होने के 12 घंटे के बाद उसका शव मिला था। गुरुवार को गोकलपुरी के नाले से तीन और शव मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन्हें भी मारने के बाद जलाकर नाले में फेंक दिया गया था। फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से नाले में और शवों का पता लगाने में जुटी है

ताहिर हुसैन के घर की छत पर मिले थे पेट्रोल बम, एसिड; आप ने निलंबित कियाः आप विधायक ताहिर हुसैन की करावल नगर स्थित पांच मंजिला बिल्डिंग की छत पर गुरुवार को कई क्विंटल पत्थर, एसिड और पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल मिलने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। हुसैन पर दंगों में संलिप्त होने के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर दंगों में शामिल लोग आप से जुड़े पाए जाते हैं तो उन्हें दोगुनी सजा दी जाए।