बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने भारत-पाक के बीच प्रस्तावित श्रृंखला से जुड़े सवालों का जवाब मंगलवार को बहुत सावधानी से दिया। यह श्रृंखला अभी अनिश्चितता की स्थिति में हैं क्योंकि भारत सरकार ने इसको लेकर आवश्यक स्वीकृति नहीं दी है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘‘पाकिस्तान को श्रृंखला के लिए जगह, टिकट व्यवस्था और प्रसारकों पर फैसला लेना है। यह उनकी श्रृंखला है।’’

मनोहर से जब पूछा गया कि क्या ऐसी संभावना है कि सरकार दौरे को लेकर अपनी स्वीकृति दे देगी तो उन्होंने कहा ‘‘मैं ज्योतिषी नहीं हूं और मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता।’’