कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है, इस भयावह बीमारी से लड़ने के लिए कई दिग्गज कंपनियां योगदान दे रही है। जिसमें वाहन निर्माता कंपनियां भी पूरी तरह से सक्रिय है। फिलहाल हुंडई मोटर इंडिया ने PM CARES फंड में मदद के रूप में 7 करोड़ रुपये का दान किया है। इसके अलावा कंपनी पहले ही 5 करोड़ रुपये तमिलनायडु की सरकार को मदद के रूप में दे चुकी है। हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा, “पीएम केयर्स फंड में हमारा योगदान भारत के लोगों के साथ एकजुटता का उदाहरण है।”

बता दें, हाल ही में Hyundai ने दक्षिण कोरिया से COVID-19 एडवांस टेस्टिंग ऑर्डर किया था। जिन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को हैंडओवर किया गया है। इन टेस्टिंग किट‌्स की कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इन टेस्टिंग किट की मदद से 25,000 लोगों की जांच की जा सकेगी।

हुंडई मोटर इंडिया ने बीते दिनों घोषणा की थी कि वो कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में सक्रिय है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। कंपनी ने पूर्व में दक्षिण कोरिया की एक कंपनी से एडवांस टेस्टिंग किट ऑर्डर किए थें। यह टेस्टिंग किट ग्लोबली प्रूव्ड हैं और एडवांस हैं। इससे कम से कम समय में COVID-19 वायरस की जांच की जा सकेगी। इसी किट्स का प्रयोग अमेरिका यूरोप सहित कई अन्य देशों में भी किया गया है।

इसके अलावा Hyundai ने नई ऑनलाइन सर्विस की शुरूआत भी की है। जिसे कंपनी ने इसे ‘Click to Buy’ नाम दिया है। इसके माध्यम से आप घर बैठे ही डिजिटल तरीके से अपने पसंद की कार खरीद सकते हैं। हुंडई इंडिया ने अपने बयान में बताया कि, इस योजना के अन्तर्गत 500 डिलरशिप को शामिल किया गया है। यहा ऑनलाइन कार पर्चेज प्रोग्राम है। इसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अपने मोबाइल से भी कार खरीदने के प्रॉसेस को पूरा कर सकते हैं।