जहां मथुरा के जवाहर बाग से कब्जा हटवाने गई पुलिस और लोगों के बीच हुई हिंसा के बाद एसपी सहित 21 लोगों की जान चली गई वहीं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मामले पर बोलने से पहले अपने शूट की फोटो को टि्वटर पर शेयर करती दिखीं। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने से पहले ही उन्होंने अपनी फोटोज को हटा दिया।
हेमा मालिनी ने ये फोटोज ट्वीट किए थे।
BJP MP (Mathura) Hema Malini uploads shoot pictures on her Twitter even as death toll from Mathura incident rises. pic.twitter.com/CCilzxReCZ
— ANI (@ANI) June 3, 2016
इन फोटोज को हटा देने के बाद उन्हें मथुरा में हुई घटना की याद आई और फिर उन्होंने मामले पर ट्वीट किए।
पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं अभी मथुरा से वापस आई और वहां पर हिंसा हो गई। कई लोगों और पुलिसवालों ने अपनी जान गंवा दी।’
Read Also: स्वाधीन सुभाष सेना: जो कर रही है 1 रुपये लीटर पेट्रोल-डीजल देने और सोने के सिक्के चलाने की मांग
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘ जो जगह मुझे इतनी पसंद है वहां से आई ऐसी खबर से मैं काफी दुखी हूं। अगर वहां मेरी जरूरत होगी तो मैं वहां जरूर जाउंगी।’
तीसरे ट्वीट में उन्होंने हिंसा में मारे गए एसपी मुकुल द्विवेदी और एसएचओ संतोष कुमार को श्रद्धांजलि दी।
चौथे ट्वीट में उन्होंने मथुरा के लोगों से शांति बनाए रखने की गुजारिश की।