जहां मथुरा के जवाहर बाग से कब्जा हटवाने गई पुलिस और लोगों के बीच हुई हिंसा के बाद एसपी सहित 21 लोगों की जान चली गई वहीं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मामले पर बोलने से पहले अपने शूट की फोटो को टि्वटर पर शेयर करती दिखीं। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने से पहले ही उन्होंने अपनी फोटोज को हटा दिया।

हेमा मालिनी ने ये फोटोज ट्वीट किए थे।

इन फोटोज को हटा देने के बाद उन्हें मथुरा में हुई घटना की याद आई और फिर उन्होंने मामले पर ट्वीट किए।
पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं अभी मथुरा से वापस आई और वहां पर हिंसा हो गई। कई लोगों और पुलिसवालों ने अपनी जान गंवा दी।’

Read Also: स्‍वाधीन सुभाष सेना: जो कर रही है 1 रुपये लीटर पेट्रोल-डीजल देने और सोने के सिक्‍के चलाने की मांग

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘ जो जगह मुझे इतनी पसंद है वहां से आई ऐसी खबर से मैं काफी दुखी हूं। अगर वहां मेरी जरूरत होगी तो मैं वहां जरूर जाउंगी।’

तीसरे ट्वीट में उन्होंने हिंसा में मारे गए एसपी मुकुल द्विवेदी और एसएचओ संतोष कुमार को श्रद्धांजलि दी।

चौथे ट्वीट में उन्होंने मथुरा के लोगों से शांति बनाए रखने की गुजारिश की।

Read alsoमथुरा हिंसा: मारे गए SP के लिए CM ने किया मुआवजे का एलान, मां ने कहा- 20 लाख मैं देती हूं, मेरा बेटा ला दो

HEMA