Gujarat Board GSEB HSC 12th Arts, Commerce Result 2021 LIVE Updates: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। रिजल्ट आज, 31 जुलाई, 2021 को सुबह 8 बजे घोषित किया गया। बोर्ड ने जीएसईबी की वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया था। रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इसे गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org पर रिजल्ट नहीं देख पाएंगे। केवल स्कूल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल आर्ट्स और कॉमर्स समेत जनरल स्ट्रीम के लिए रजिस्टर्ड 5.43 लाख स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 17 जुलाई, 2021 को अपना साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया था। बोर्ड ने साइंस स्ट्रीम में A1 ग्रेड हासिल करने वाले 3245 उम्मीदवारों के साथ 100% पास प्रतिशत हासिल किया।

स्कूलों को रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां ‘Result Section’  में जाना होगा। वहां स्कूल इंडेक्स नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करना होगा। अब रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट स्कूल से ही लेना होगा।गुजरात सरकार ने देश में कोविड -19 महामारी के कारण अपनी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। यह फैसला 2 जून 2021 को लिया गया था, उसी दिन जब पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों की भलाई को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी।

Live Blog

Highlights

    08:19 (IST)31 Jul 2021
    GSEB HSC 12th Arts, Commerce Result 2021 LIVE Updates: स्टूडेंट्स स्कूलों से करें संपर्क

    छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करें क्योंकि उन्हें गुजरात बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट स्कूलों से ही मिलेगा। पिछले साल आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के कुल 76.29% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। 

    07:57 (IST)31 Jul 2021
    GSEB HSC 12th Arts, Commerce Result 2021 LIVE Updates: यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    जो उम्मीदवार रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, वह इसके जारी होने के बाद गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    07:53 (IST)31 Jul 2021
    GSEB HSC 12th Arts, Commerce Result 2021 LIVE Updates: इतने स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

    इस साल आर्ट्स और कॉमर्स सहित जनरल स्ट्रीम के लिए करीब 5.43 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. ये छात्र अब भी रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने इससे पहले 17 जुलाई, 2021 को साइंस स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया था (GSEB 12 Commerce Results). साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा है. 3245 छात्रों ने ए1 ग्रेड हासिल किया है.

    07:22 (IST)31 Jul 2021
    GSEB HSC 12th Arts, Commerce Result 2021 LIVE Updates: वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

    वेबसाइट पर रिजल्ट देखने की बात करें तो इसके लिए वेबसाइट ओपन होते ही वहां दिखाई दे रहे रिजल्ट वाले टैब पर क्लिक करना होगा. छात्रों को फिर अपना सीट नंबर दर्ज कर लॉगइन करना होगा. इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा.

    07:00 (IST)31 Jul 2021
    GSEB HSC 12th Arts, Commerce Result 2021 LIVE Updates: ऐसे मिलेंगे 100 मे से नंबर

    100 अंकों को इस तरह विभाजित किया जाएगा कि कक्षा 10वीं में किए प्रदर्शन से 50 अंक आवंटित किए जाएंगे। बाकी के 25, 25 अंक कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे. कक्षा 12वीं के इंटरनल प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाएगा।

    06:40 (IST)31 Jul 2021
    GSEB HSC 12th Arts, Commerce Result 2021 LIVE Updates: ये है नंबर का फॉर्मूला

    परीक्षा रद्द किए जाने की घोषणा के साथ ही वैकल्पिक मूल्यांकन फॉर्मूला बताया गया था (GSEB 12th Result 2021 Formula). यह 50:25:25 रेशो पर आधारित है।