अहमदाबाद के एक कोविड-19 हॉस्पिटल में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से आठ कोरोना मरीजों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और स्थानीय मेयर से बात की है। मोदी ने कर कहा कि अहमदाबाद के हॉस्पिटल में लगी आग की घटना से दुख हुआ। परिजनों के प्रति संवेदनाएं। हादसे में घायल हुए लोग जल्द ठीक हों। मैंने स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और मेयर से बातचीत की है। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 56 हजार 282 नए केस, जानें ताजा हालात
बता दें कि अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लगने से कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। सहायक पुलिस आयुक्त एल. बी. जाला ने कहा, ‘‘विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे।’’अहमदाबाद नगर निगम ने शहर के 60 निजी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित किया है, जिसमें श्रेय अस्पताल भी शामिल है।
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में हुए अग्निकांड में 8 लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने एक बयान में अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में हुए हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायल मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
अहमदाबाद के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार की सुबह लगी आग के दौरान 25 वर्षीय एक परिचारक ने साहस और बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए तीन बुजुर्ग रोगियों के जीवन की रक्षा की। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आठ अन्य रोगियों की शहर के नवरंगपुरा इलाके में कोविड-19 उपचार के लिए आरक्षित श्रेय अस्पताल में लगी आग में मौत हो गई। आठ रोगियों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं थीं, जिनका इलाज आईसीयू वार्ड में चल रहा था।
आग लगने से जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की ओर से 2 लाख रुपए और घायल हुए लोगों में से प्रत्येक को 50,000 की आर्थिक मदद की घोषणा की गई। इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के कोविड-19 हॉस्पिटल में आग की दुखद दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मेरी संवेदना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दो आईएएस अधिकारी, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह और शहरी विकास विभाग के एएससी मुकेश पुरी मामले की जांच करेंगे। बयान के अनुसार, उनसे तीन दिन के अंदर रिपोर्ट दायर करने को कहा गया है।
हॉस्पिटल में आग लगने से आठ कोरोना मरीजों की मौत पुलिस ने दुर्घटना के चलते मौत होने का मामला दर्ज किया है और इस सिलसिले में जांच की जा रही है।
मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य में लगे अग्निशमन दल के सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है क्योंकि वो मरीजों के संपर्क में आए थे।
नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आग लगने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जो कुछ मिनटों में ही आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि भी मौके पर पहुंची और जांच का आश्वासन दिया। इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए।
अहमदाबाद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘आग लगने की वजह से श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के आठ मरीजों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। सहायक पुलिस आयुक्त एल. बी. जाला ने कहा, ‘विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं।’ अहमदाबाद नगर निगम ने शहर के 60 निजी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित किया है, जिसमें श्रेय अस्पताल भी शामिल है।
अहमदाबाद में अस्पताल में आग लगने से जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की ओर से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे अस्पताल में आग लगने के कारण घायल हुए लोगों में से प्रत्येक को 50,000 दिए जाएंगे।
अहमदाबाद के कोविड-19 हॉस्पिटल में आग की दुखद दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मेरी संवेदना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉस्पिटल में आग लगने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और स्थानीय मेयर से बात की है। मोदी ने कर कहा कि अहमदाबाद के हॉस्पिटल में लगी आग की घटना से दुख हुआ। परिजनों के प्रति संवेदनाएं। हादसे में घायल हुए लोग जल्द ठीक हों। मैंने स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और मेयर से बातचीत की है। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।
गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले में एक बयान जारी कर बताया, 'सीएम विजय रुपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) जांच का नेतृत्व करेंगी। सीएम ने 3 दिन में रिपोर्ट देने का दिया आदेश है।
हॉस्पिटल में आग की खबर मिलते ही कोरोना मरीजों के परिवारों में हड़कंप मच गया। कई मरिजों की परिजन हॉस्पिटल दौड़े चले आए। ऐसे हॉस्पिटल के बाहर खड़े एक शख्स ने बताया कि उनके रिश्तेदार इसी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्होंने जैसे ही घटना की जानकारी मिली तुरंत हॉस्पिटल चले आए।
टीवी रिपोर्ट में मुताबिक दुर्घटना में मारे गए सभी कोरोना मरीज थे। इसके अलावा करीब पचास मरीजों को फायर ब्रिगेट की टीमों ने सुरक्षित बचा लिया है।