अगर आप दिल्ली के निवासी हैं और अपना नया घर बना रहे हैं तो उसके लिए आपको दिल्ली जल बोर्ड के नए पानी के कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए आपको सरकारी दफ्तर में कई चक्कर काटने के बाद पानी का नया कनेक्शन मिल सकेगा। लेकिन इस प्रक्रिया में सबसे ज्यादा वक्त और पैसा बर्बाद होता है।

इस कोरोना महामारी में पूरी दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है जिससें आप चाहकर भी घर से नहीं निकल सकते। जिसको देखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर से बाहर निकले बिना और सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे बिना दिल्ली जल बोर्ड के नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

दिल्ली जल बोर्ड से नया पानी का कनेक्शन लेने के लिए आपको बस कुछ दस्तावेजों की जरूरत है जिसके बाद आप हमारे बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए बड़ी आसानी के साथ नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://delhijalboard.nic.in/home/delhi-jal-board-djb पर जाना है।

स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको उल्टे हाथ पर बने मेन्यु में नया पानी के कनेक्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र आ जाएगा। उस आवेदन पर को डाउनलोड कर लें।

स्टेप 3. आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसमें मांगी गई जानकारी सही से भरें।

स्टेप 4. आवेदन पत्र में मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोग करें।

स्टेप 5. आवेदन पत्र सही भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद उसको सबमिट कर दें।

स्टेप 6. आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य में होने वाली कार्यवाही के लिए संभाल कर रखें।

आवश्यक सूचना: आवेदन में मांगी गई जानकारी को ठीक से भरें वरना गलती होने की सूरत में आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

नए कनेक्शन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

1. आधार कार्ड। (ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के फ्रॉड से बचना है तो इन सिंपल 5 स्टेप से लॉक करें अपना आधार कार्ड)

2. मतदाता पहचान पत्र।

3. एड्रैस प्रूफ

4. 4 पासपोर्ट साइज फोटो।

5. घर का नक्शा।

जल बोर्ड के नए कनेक्शन के लिए आवेदक की पात्रता

1. आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए।ॉ

2. आवेदक सिर्फ अपने घर के लिए आवेदन कर सकता है।

3. अगर आवेदक नया घर बनवा रहा है और दूसरी जगह रेंट पर रहता है तो उसको रेंट एग्रीमेंट देना होगा।