Delhi Election 2020: दिल्ली देहात के उत्तर-पश्चिम इलाके में जमकर हुआ मतदान। सुबह से देर शाम तक लोगों ने लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान स्थल के आसपास मेले जैसा नजारा रहा। सुल्तानपुरी में सुबह आठ बजे से ही मतदाताओं ने वोट देना शुरू कर दिया। मतदान स्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के उम्मीदवार मुस्तैद रहे। मंगोलपुरी में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डटे हुए थे। रोहिणी, बवाना जैसे इलाके में ज्यादातर मतदाताओं को हेल्पडेस्क, बूथ ऐप पर सहायता लेते देखा गया। यहां जैसे-जैसे दिन ढलता गया वोट के फीसद में काफी अंतर सामने आता गया।
इस क्षेत्र के सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, रोहिणी, बवाना के बाद बादली में झुंड की शक्ल में मतदान करने जाते लोगों की भीड़ देखी गई। तीनों पार्टियां के कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज दिखे लेकिन बिना काडर वोट दिल्ली की सत्ता में केजरीवाल के नाम पर ही जीत के दावे करते रहे। जेजे कॉलोनियां और पुनर्वासित कॉलोनी के बहुतायत वाले इलाके सुल्तानपुरी माजरा में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और दोपहर बाद तक काफी अंतर दिखा। सुल्तानपुरी के जलेबी चौक, राज कुमारी रोशन लाल गीता बाल भारती पब्लिक स्कूल में तैनात पीठासीन अधिकारी पूनम गिरधर, अनू और संदीप अग्रवाल करीब-करीब एक ही तरह से आंकड़े बताए।
सुबह आठ से नौ बजे के बीच यहां आठ फीसद मतदान हुआ था और दोपहर एक बजे तक यह 18 से 20 और शाम तक 30 से 60 फीसद तक पहुंच गया। सुल्तानपुर माजरा से कांग्रेस के उम्मीदवार जयकिशन ने बताया कि यहां 175 बूथ हैं। अपने कार्यकर्ताओं का हौंसला बुलंद रखने के लिए वे दिन भर में यह कोशिश करते हैं कि सभी बूथों पर उपस्थिति दर्ज करा सकें। इसी क्षेत्र से जयकिशन लगातार पांच बार विधायक रहे हैं। यहां उनके मुकाबले भाजपा के रामचंद्र चावड़िया और ‘आप’ के मुकेश कुमार अहलावत मैदान में हैं।
सुल्तानपुरी ए-ब्लॉक निगम प्रतिभा बाल बालिका विद्यालय के चुनाव अधिकारी राम कुमार बताते हैं कि इस इलाके में मतदान सुबह कुछ सुस्ती के साथ शुरू हुआ लेकिन शाम तक भीड़ बढ़ गई। जबकि पीठासीन अधिकारी सरोज जैन और अंजू दुवा ने बताया कि मतदान सही हुआ। सुल्तानपुरी विधानसभा के ही मंगोलपुरी चार ब्लॉकों में जे व एच ब्लाक के बाहर मिले श्याम और सुनील और डी, सी व बी ब्लाक के बाहर मिले रमेश, प्रीति और गार्गी ने बताया कि इस बार कांग्रेस के प्रति लोगों में झुकाव देखा जा रहा है। आप और भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम पर वोट डालने की बात कहते पाए गए तो कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थानीय और बाहरी उम्मीदवार के नाम पर वोट देने की अपील करते पाए गए।
इसी तरह के हालात रोहिणी, बवाना और बादली में भी देखने को मिला। बादली विधानसभा के जहांगीरपुरी के ब्लाक स्कूल पर सुबह नौ बजे से भीड़ हो गई। फिर धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई और शाम तक अन्य क्षेत्रों की तरह यहां भी वोट का फीसद बढ़ गया। कांग्रेस के देवेंद्र यादव, भाजपा के विजय भगत और आप के अजेय यादव के बीच यहां मुकाबला है।

