दिल्ली की जनता 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने सिविल लाइंस के राजपुर रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पोलिंग सेंटर में अपने माता-पिता के साथ वोट डाला। इस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ था। वोट डालने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और दही का टीका लगवाया। उन्होंने इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘जिसके सर पे मां बाप का हाथ हो, उसके साथ ईश्वर स्वयं होते हैं। आज वोट डालने के पहले माता पिता का आशीर्वाद लिया और फिर उनके साथ वोट डालने गया।’

मां का आशीर्वाद ले सपरिवार वोट देने पहुंचे केजरीवाल को ट्विटर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कहा कि जब मोदी जी अपनी मां के पास जाए तो नाटक होता है।

वहीं एक यूजर ने कहा ‘सर पर मजहबी टोपी पहनने वाला आज तिलक लगाए घूम रहा है! जो हिन्दू होकर कभी हिन्दुओं का नहीं हुआ वो मुस्लिमों का कितना हो पायेगा, सोचने की बात है!’

एक अन्य यूजर ने कहा ‘अगर चाहते है दिल्ली में जगह जगह शाहीन बाग। न बने तो वोट भाजपा को दे और जिहादियों पर चोट करें।’ एक यूजर कहते हैं ‘बस बाकी इनको मोदी जी की मां से ही प्रॉबलम है। खुद की मां से आशीर्वाद लेना संस्कार, और मोदी कर ले तो मां को इस्तेमाल कर रहा है कैमरा लगा के पब्लिसिटी करके… वाह रे नीच लोगों।’

वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्रोल्स से कहा कि ‘मैं अपनी मां के साथ रहता हूं, रोज उनका आशीर्वाद लेता हूं लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं मां को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता।’

इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया कि उन्होंने जब से एक टीवी चैनल पर ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ी है, तब से भाजपा उनका मजाक उड़ा रही है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद ट्वीट करके पूछा कि बीजेपी किस प्रकार की राजनीति करना चाहती है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘जब से मैंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ी है, बीजेपी वाले तब से लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। मैं कल हनुमान मंदिर गया था।  बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। यह कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, बीजेपी वालों को भी। सबका भला हो।’