Cyclone Gaja: चक्रवात ‘गाजा’ वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में केंद्रित है। जिसके गुरुवार (15 नवंबर, 2018) को पम्बन व कुड्डालोर के बीच तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। प्रशासन ने खतरे की किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पूरे इंताजम किए हैं। सरकार ने तीस हजार से ज्यादा बचावकर्मियों को तैनात किया है और राज्य को हाई अलर्ट पर रखा है। पुडुचेरी और कराइकल के शिक्षण संस्थान भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक नेवी अधिकारी के हवाले से बताया कि सुरक्षा के चलते नेवी के दो शिप रणवीर और खंजर को स्टैंडबाय पोजिशन पर रखा है। इन्हें संभावित तौर सबसे ज्यादा नुकसान वाले इलाकों के समीप रखा गया है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर, डोर्नियर विमान, पी8I एयरक्राफ्ट को भी स्टैंडबाय पोजिशन पर रखा गया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को किसी भी हाल में समुद्र में नहीं उतरने की सलाह देते हुए कहा है कि जो अभी भी समुद्र में हैं जल्द से जल्द लौट आए।