CSO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के चीफ सिग्नल ऑफिसर सेंट्रल कमांड लखनऊ ने सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती निकाली है।

इस वैकेंसी के बारे में सीएसओ (CSO) द्वारा रोजगार समाचार 5 मार्च से 11 मार्च के विज्ञापन में जानकारी दी गई है। रिक्त पदों की संख्या 28 है। कैंडीडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर डाक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर जमा करना होगा।

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हुई थी और कैंडीडेटस् को आवेदन के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए सीजीओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

इस भर्ती में मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास या कोई समकक्ष योग्यता रखने वाले कैंडीडेट आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडीडेट के पास बोर्ड एक्सचेंज (पीबीएक्स) के संचालन के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

कैंडीडेट्स के लिए आवेदन करने की आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष तक है। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।