कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है। कांग्रेस नेता ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। एक पोस्ट के साथ उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं और एक भावुक कैप्शन भी दिया है।

उन्होंने ट्वीट किया ‘मुझे बहुत हर्ष है की मेरे बेटे महाआर्यमन सिंधिया का आज येल यूनिवर्सिटी से दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। ये हमारे परिवार के लिए एक बहुत अहम दिन है। आज के दिन तुम्हारे साथ होना मेरे लिए गर्व की बात है।’

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सिंधिया ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही ट्वीट किया। उनके ट्वीट को 2 से ज्यादा यूजर्स ने रिट्वीट किया है तो वहीं 28 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया कि आपके बेटे और गौरवशाली माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई। बहुत बढ़िया।

वहीं अभिनेता रितेश देशमुख ने भी कमेंट किया कि ‘जैसा पिता वैसा बेटा। महाआर्यमन सिंधिया एक हैंडसम लड़का है। ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए बधाई।’

इस फेहरिस्त में कांग्रेस नेता सीताराम लांबा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रवक्ता सयैद अब्बास अली जैदी ने भी कमेंट कर उन्हें बधाई दी। बता दें येल यूनिवर्सिटी विश्व की एक जाना-माना संस्थान है। इसकी स्थापना 1701 में की गई थी। यह अमेरिका की तीसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है।

बता दें कि 23 वर्षीय महाआर्यमन सिंधिया हाल ही में गुना सीट पर पिता के लिए प्रचार किया था। ज्योतिरादित्य 2002 से गुना सीट से लगातार जीतते रहे हैं। गुना में छठे चरण के तहत 12 मई को हुए मतदान से पहले महानरायमन ने ट्वीटर पर पिता के लिए वोट की अपील की थी। इससे पहले मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भी वह पिता के साथ चुनाव प्रचार में सक्रिय थे। वह मां प्रियदर्शनी राजे के साथ संसद भवन में नजर आ चुके हैं। उनकी सक्रियता को देखते हुए आने वाले समय में वह राजनीति में भी कदम रख सकते हैं। बता दें कि ज्योतिरादित्या की एक पुत्री भी है जिनका नाम अनन्या सिंधिया है।