Chhattisgarh Assembly Elections 2018 Updates: छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में सोमवार (12 नवंबर, 2018) को पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, 18 सीटों पर कुल 70 फीसदी मतदान हुआ है। इन 18 में से 12 सीट बस्तर क्षेत्र में तथा छह सीट राजनांदगांव जिले में है। पहले चरण में 18 सीटों में से 12 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव पर भी देश भर की नजर रहेगी। इस सीट पर सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है। शुक्ला को सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने वाजपेयी के नाम पर भाजपा को मिलने वाले वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है। 18 में से 10 दुर्गम व संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक व शेष 8 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
पहले चरण के मतदान में मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा नारायणपुर और बीजापुर से चुनाव मैदान में है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने चंदन कश्यप और विक्रम मंडावी को उतारा है। वहीं पहले चरण में भाजपा की ओर से कांकेर से लोकसभा सांसद विक्रम उसेंडी अंतागढ़ सीट से उम्मीदवार हैं। विक्रम उसेंडी के खिलाफ कांग्रेस के अनूप नाग हैं। साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में विक्रम उसेंडी ने अंतागढ़ से जीत हासिल की थी लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हें वर्ष 2014 में कांकेर लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में उसेंडी को जीत मिली थी और अंतागढ़ में उपचुनाव होने के बाद यह सीट फिर से भाजपा को मिल गई थी।
पहले चरण के चुनाव में भाजपा की ओर से विधायक संतोष बाफना और सरोजनी बंजारे, जगदलपुर और डोंगरगढ़ सीट से उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस के नौ विधायक भानुप्रतापपुर से मनोज सिंह मंडावी, कोंडागांव से मोहन लाल मरकाम, बस्तर से लखेश्वर बघेल, चित्रकोट से दीपक कुमार बैज, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, कोंटा से कवासी लखमा, खैरागढ़ से गिरीवर जंघेल, केसकाल से संतराम नेताम और डोंगरगढ़ से दलेश्वर साहू पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के पाटन में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोला। शाह ने कहा,''राहुल गांधी को जरूर जवाब देना चाहिए कि क्यों जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी तो उन्होंने छत्तीसगढ़ को उसके अधिकारों से वंचित किया? पीएम मोदी कहते हैं 'गरीबी हटाओ' लेकिन राहुल गांधी कहते हैं 'मोदी हटाओ'। पूरी कांग्रेस पार्टी मोदी फोबिया की शिकार है।
सीआरपीएफ के अधिकारी ने कहा कि निलवाया में नक्सली हमले के बाद चुनौतियां कई गुना बढ़ गई हैं। बता दें कि इसी हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की हत्या कर दी गई थी। अधिकारी ने कहा,''निलवाया नक्सली हमले के बाद चुनौतियां बढ़ी हैं। नक्सली ग्रामीणों को वोटिंग के लिए धमका रहे हैं। हमने गांव वालों को सुरक्षित माहौल देने का वादा किया है। इस जगह पर तीन लेवल में पहरा तैनात किया गया है ताकि लोग बिना किसी डर के वोट डाल सकें।''
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के पाटन में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोला। शाह ने कहा,''राहुल गांधी को जरूर जवाब देना चाहिए कि क्यों जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी तो उन्होंने छत्तीसगढ़ को उसके अधिकारों से वंचित किया? पीएम मोदी कहते हैं 'गरीबी हटाओ' लेकिन राहुल गांधी कहते हैं 'मोदी हटाओ'। पूरी कांग्रेस पार्टी मोदी फोबिया की शिकार है।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में 18 विधानसभा सीटों पर शाम 4.30 बजे तक 56.58 फीसदी वोट पड़ चुके थे। सबसे ज्यादा वोटों का प्रतिशत खुज्जी में रहा। यहां 65.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों के माओवादी प्रभावित इलाकों में क्रमश: 49 और 58 फीसदी वोट डाले गए। साल 2013 के विधानसभा चुनावों में, बस्तर में सिर्फ 40 फीसदी वोट पड़े थे। कोंडगांव, केशकाल, कांकेर, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ में क्रमश: 61.47, 63.51, 62, 60.5 और 64 फीसदी मतदान हुआ था।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के पहले चरण में दोपहर तीन बजे तक रिकॉर्ड 47.18 फीसदी मतदान हुआ है। साल 2013 के चुनावों में पहले चरण में 67 फीसदी मतदान हुआ था। पहले चरण में 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 18 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है।
सीआरपीएफ के अधिकारी ने एएनआई से कहा कि निलवाया में नक्सली हमले के बाद चुनौतियां कई गुना बढ़ गई हैं। बता दें कि इसी हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की हत्या कर दी गई थी। अधिकारी ने कहा,''निलवाया नक्सली हमले के बाद चुनौतियां बढ़ी हैं। नक्सली ग्रामीणों को वोटिंग के लिए धमका रहे हैं। हमने गांव वालों को सुरक्षित माहौल देने का वादा किया है। इस जगह पर तीन लेवल में पहरा तैनात किया गया है ताकि लोग बिना किसी डर के वोट डाल सकें।''
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में लोग नक्सलियों की धमकी के बावजूद वोट देने के लिए निकले। नक्सलियों ने इलाके में धमकी दी थी कि जिसकी भी अंगुली में वोट देने का निशान मिला उसकी अंगुली काट दी जाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक स्थानीय ग्रामीण के हवाले से लिखा है कि गांव में 263 पंजीकृत मतदाता हैं और उनमें से ज्यादातर नक्सलियों के भय के बावजूद वोट डाल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 103 साल की सोनी बाई ने भी मतदान किया। वह सुकमा जिले के गोरगुंदा के देवरपल्ली में बने अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए आईं। उन्हें मतदान करवाने के लिए उनका बेटा गोद में लेकर मतदान केंद्र तक आया था।
नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में पहचे चरण की 18 सीटों पर एक बजे तक 25.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों की बीच मुठभेड़ चल रही है। बीजापुर के पामेड़ इलाके में करीब 12:20 बजे नक्सलियों ने हमला कर दिया। सेना भी मुस्तैदी से नक्सलियों को जवाब दे रही है।
नोटबंदी ने बिस्तर के नीचे से पैसे बाहर आए। आज उन्हीं पैसों से विकास के काम हो रहे हैं। नोटबंदी ने एक रुपए में से 85 पैसे को बाहर निकाल लिया गया। जमानत पर घूमने वाले मोदी को प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। नोटबंदी के कराण मां-बेटे को जमानत लेनी पड़ी। लोग सोचते हैं कि मोदी के पास इतने पैसे कहां से आए? पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की रमन सिंह सरकार की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जहां भी जाते हैं वहां विकास ही विकास नजर आता है। प्रधानमंत्री बिलासपुर में दूसरे दौर का मतदान के लिए चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए एक नेता ने नामदार (कथित तौर पर राहुल गांधी) को 150 बार सर-सर कहकर बुलाया।
पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 18 सीटों के लिए हो रहे मतदान में सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक 16.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। तस्वीर में जगदलपुर और गीदम के बाहर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।
बांदा के कोंटा पोलिंग स्टेशन के पास तीन आईईडी विस्फोटक मिलने की खबर है। सीआरपीएएफ का बम निरोधक दस्ता, आईईडी को डिफ्यूज करने के पहुंच चुका है। यहां एक पेड़ के नीचे अस्थिर बूथ के नीचे मतदान चल रहा है।
कुल 4,336 पोलिंग स्टेशनों में से 53 पोलिंग स्टेशनों पर तकनीकी खराबी की वजह पर देरी से मतदान की शुरुआत हुई है। हालांकि अब 100 फीसदी पोलिंग स्टेशनों में वोटिंग चल रही है। स्टेशनों के बाहर मतदातों की लंबी लाइनें लगी हैं। ये जानकारी इलेक्शन कमिशन ने दी है।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने बताया कि करीब 900 पोलिंग कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर के जरिए पोलिंग स्टेशन तक छोड़ा गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सभी कर्मचारी सुरक्षा ड्यूटी स्थल पर पहुंच सके। इसके अलावा 16,500 से अधिक पोलिंग कर्मचारियों को सड़क मार्ग के जरिए छोड़ा गया है। रावत को उम्मीद है कि चुनाव शांति से संपन्न हो जाएंगे।
राजनंदगांव के सांगवारी में कमला कॉलेज पूलिंग बूथ स्थित पिंक पोलिंग बूथ में तकनीकी खराबी के चलते कुछ देर के लिए वोटिंग रोकनी पड़ी। हालांकि कुछ ही देर में इस खराबी को ठीक कर लिया गया और वोटिंग दोबारा शुरू हो गई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक नक्सलियों द्वारा तुम्मापाल-नयनार रोड पर सुबह 5:30 बजे आईईडी ब्लास्ट किया गया है। ये ब्लास्ट सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाकर्मी और पोलिंग पार्टी पूरी तरह सुरक्षित है। पोलिंग पार्टी सुरक्षित नयनार पोलिंग बूथ नंबर 183 पर पहुंच चुकी है।
दंतेवाड़ा में केटकल्याण ब्लॉक में तुमाकपाल शिविर के पास नक्सलियों ने 1-2 किलोग्राम आईईडी विस्फोट किया है। पहले चरण में 18 में से 10 सीटों के लिए वोटिंग चल रही है।