Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार (9 फरवरी, 2023) एक ऑटो रिक्शा की ट्रक से टक्कर में सात छात्रों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो के हिस्से टूट कर सड़क पर बिखर गए। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीन बच्चों और ऑटो चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद मौके से फरार ट्रक चालक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज के मुताबकि, ‘दुर्घटना कांकेर जिले के कोरार गांव के पास हुई।’ उन्होंने कहा कि घायल छात्रों को कोरार के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

कांकेर के पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने बताया कि भिलाई नायर समाजम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ऑटो से घर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। एसपी ने कहा, ‘हम ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं। वह बलौदा बाजार का रहने वाला है। ऑटो चालक और स्कूल के एक छात्र की हालत गंभीर है। उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्घटना में स्कूली छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांकेर जिले के कोरार चिल्हाटी चौक पर एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में 5 स्कूली बच्चों की मौत की खबर दिल दहला देने वाली है। इस घटना में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये और स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी हर संभव मदद की जा रही है। ईश्वर मृतकों के परिवारों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी के अलीगढ़ में सड़क हादसा, कार सवार तीन लोगों की मौत

वहीं सड़क दुर्घटना की एक अन्य खबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से है। यहां गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार कैंटर से स्विफ्ट डिजायर कार की जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। कार में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में कार के परखच्‍चे उड़ गए हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।