चेन्नई के एक स्कूल ने सभी छात्र-छात्राओं के सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने का आदेश सुनाया है। स्कूल ने बच्चों से सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रोफाइल ना बनने की हिदायत दी है साथ ही जब तक बच्चे स्कूल में हैं उनके प्रोफाइल बनने पर रोक भी लगा दी गई है। चेन्नई के श्रीमती सुंदरावेल्ली मेमौरिलय स्कूल ने बच्चों को फार्म दिए हैं जिनमें बच्चों से सोशल साइट पर उनकी उपस्थिती को लेकर जानकारी मांगी गई है। ट्विटर यूजर आनंद सेथुरमन ने यह फार्म ट्वीट किया जिसमें माता-पिता से कहा गया है कि वें पुष्टि करें कि उनके बच्चे का सोशल साइट पर अकाउंट नहीं है और भविष्य में जब तक वे स्कूल में है अकाउंट नहीं बनाएंगे।
Ohh well… Inime ipdi thana!?? pic.twitter.com/dA2X26whQA
— Anand Sethuraman (@AnandTheJamist) May 26, 2016
स्कूल के इस कदम का सोशल मीडिया में मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कुछ लोग स्कूल की तारीफ कर रहे हैं और इस कदम को बच्चों के सुरक्षा से जोड़ कर देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस कदम को रूढ़िवादी मान रहे हैं।
@AnandTheJamist, Fair enough, I guess. Anyway, they are meant for only 18+ people.
— Sai Shyam G (@SaiShyamG) May 26, 2016
@AnandTheJamist I know the founder of this institution, a no nonsense man, strict. He is old fashioned, but means well @rvaidya2000
— Kunthavi (@Kunthavi5) May 26, 2016
@SaiShyamG @AnandTheJamist Think 13+ can join Facebook. pic.twitter.com/20NiZiGRoC
— Ram (@KuttiJetti) May 26, 2016