देश में 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं, जिसके चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट कर रही है। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी Mahindra Alturas G4 के BS6 कंम्पलाइंट वर्जन की कीमतों को लिस्ट कर दिया है। BS6 Alturas के बेस 2WD (टू-व्हील ड्राइव) वैरिएंट की कीमत 28.69 लाख रुपये और फुली लोडेड 4WD मॉडल की कीमत 31.69 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, BS4 मॉडल की तुलना में ये कीमतें करीब 1 लाख रुपये ज्यादा हैं।
बता दें, नए बीएस6 कंम्पलाइंट वर्जन में 2.2-लीटर चार-सिलेंडर युक्त डीजल इंजन को अपग्रेड किया जाएगा। हालांकि इसके आंकडों में बदलाव होगा या नहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें, बीएस4 मॉडल में यह इंजन 181hp की पावर और 420Nm का टार्क जेनरेट करता था। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएस6 अल्टुरस जी 4 का नया मॉडल पहले से माइलेज के मामले में ज्यादा बेहतर होगा। बीएस6 वर्जन में इस कार का माइलेज 12.03kpl होगा। जो बीएस4 मॉडल के 11.5kpl आंकड़े से ज्यादा है।
फीचर्स की बात करें तो इसके एंट्री-लेवल 2व्हील ड्राइव वर्जन में लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड विंग मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसके 4WD में 360 डिग्री कैमरा, ड्राइवर की सीट के लिए एक मेमोरी फ़ंक्शन, एक पॉवर टेलगेट, सनरूफ और अन्य फीचर्स के साथ एंबियंट लाइटिंग भी दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा किट में इसके ‘बेस’ वर्जन में दोहरे फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल दिया जाता है। वहीं फुली लोडेड 4WD में इन फीचर्स के साथ कुल 9 एयरबैग दिए गए हैं।
भारत में BS6 Mahindra Alturas G4 अपने सेगमेंट में Ford Endeavour और Toyota Fortuner को टक्कर देती है। हालांकि इन दोनों गाड़ियों को पहले से ही नए मानदंडों को पूरा करने के लिए अपग्रेड किया गया है। बता दें, महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई जेनरेशन Scorpio की भी बुकिंग शुरू कर दी है।